Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

‘मुलान’ के संगीत को क्रिस्टीना एगुइलेरा ने दी आवाज

संगीत की दुनिया में ग्लोबल अवार्ड जीतने वाली क्रिस्टीना एगुलेरा ने डिज्नी की फिल्म 'मुलान' के लिए 'लॉयल ब्रेव ट्रू' और 'रिफ्लेक्शन' दो गीतों को अपनी आवाज दी है। इन दोनों ही गीतों को फिल्म में दिखाया जाएगा। साथ ही यह दोनों गाने वॉल्ट डिज्नी रिकॉर्ड साउंडट्रेक पर भी उपलब्ध रहेंगे। हैरी ग्रेगसन विलियम्स की […]


संगीत की दुनिया में ग्लोबल अवार्ड जीतने वाली क्रिस्टीना एगुलेरा ने डिज्नी की फिल्म 'मुलान' के लिए 'लॉयल ब्रेव ट्रू' और 'रिफ्लेक्शन' दो गीतों को अपनी आवाज दी है। इन दोनों ही गीतों को फिल्म में दिखाया जाएगा। साथ ही यह दोनों गाने वॉल्ट डिज्नी रिकॉर्ड साउंडट्रेक पर भी उपलब्ध रहेंगे। हैरी ग्रेगसन विलियम्स की देख-रेख में बने यह गाने 25 मार्च को रिलीज होंगे। एकल गाने के रूप में 'लॉयल ब्रेव ट्रू' फिलहाल उपलब्ध है। इस गाने को जैमी हर्टमैन, हैरी ग्रेगसन विलियम्स, रोजी गोलन और बिली क्रैबट्री ने लिखा है, और इस गीत को जैमी हर्टमैन ने ही निर्मित किया है।

वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज में म्यूजिक और साउंडट्रेक के मुखिया मिशेल लीब ने फिल्म में गाने के लिए क्रिस्टीना से संपर्क किया था। उन्होंने बताया, 'क्रिस्टीना इस वक्त की सबसे बेहतरीन गायिकाओं में से एक हैं। 

जब उन्होंने एक एनिमेटेड फिल्म के लिए 'रिफ्लेक्शन' गाना गाया था, तब वह सिर्फ 16 साल की थीं, और उन्हें कोई नहीं जानता था। जैसा कि आप जानते हैं कि 'मूलान' का एक्शन वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। क्रिस्टीना ने इस फिल्म में 'रिफ्लेक्शन' गीत को एक नया रूप दिया है, और एक नए गीत 'लॉयल ब्रेव ट्रू' पर प्रस्तुति दी है।'

अंग्रेजी गीतों की गायिका क्रिस्टीना एगुलेरा ने बताया के फिल्म 'मुलान' और गाना 'रिफ्लेक्शन' उन्हें इत्तेफाक से मिल गए। उन्होंने कहा, 'इस बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी करने में मुझे बड़ी खुशी हो रही है। यह फिल्म हमें समय की कसौटी पर खरा उतरना सिखाती है। साथ ही यह हमें बताती है कि खुद के प्रति सच्चे कैसे बनें? अपने आप को कैसे पहचानें, और कैसे निडर बनें?' बता दें कि फिल्म 'मूलान' निकी कैरो के निर्देशन में बनी चीन के एक काल्पनिक योद्धा की कहानी है। भारत में यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी।

ये भी देखिए :- PICS- मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीर, लोगों ने किए ये कमेंट

First published on: Mar 09, 2020 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.