Brigitte Bardot Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां हॉलीवुड की दिग्गज सुपरस्टार एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट (Brigitte Bardot) का निधन हो गया है. 1960 के दशक की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट ने अपनी आखिरी सांस 91 साल की उम्र में ली. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके ब्रिगिट बार्डोट फाउंडेशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स के ब्रूनो जैकलिन ने दी है. उनके इस तरह अचानक चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.
ब्रिगिट बार्डोट का निधन
एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट के निधन की जानकारी देते हुए ब्रूनो जैकलिन ने बताया कि एक्ट्रेस का निधन रविवार 28 दिसंबर को उनके फ्रांस वाले घर में हुआ. उन्होंने एक्ट्रेस की मौत का कारण नहीं बताया. ब्रूनो जैकलिन ने एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए कहा कि ब्रिगिट बार्डोट के अंतिम संस्कार या शोक सभा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
---विज्ञापन---
प्रियंका चोपड़ा ने दी ब्रिगिट को श्रद्धांजलि
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ब्रिगिट बार्डोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा, 'हम एक महान हस्ती के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.' बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ब्रिगिट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
---विज्ञापन---
ब्रिगिट बार्डोट का करियर
1960 के दशक में फ्रांसीसी सेक्स सिंबल के तौर पर मशहूर एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट का जन्म 28 सितंबर 1934 को पैरिस में हुआ था. ब्रिगिट बार्डोट ने साल 1952 में आई फिल्म 'क्रेजी फॉर लव' से की थी, लेकिन दुनिया भर में उन्हें पहचान 1956 में आई फिल्म 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' से मिली. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने करियर के पीक पर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
ब्रिगिट बार्डोट की संपत्ति
एक्ट्रेस ब्रिगिट बार्डोट ने अपने पूरे करियर में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इसलिए उन्होंने काफी शानदार कमाई भी की. एक्सप्रेस यूएस के अनुसार, ब्रिगिट बार्डोट की संपत्ति 65 मिलियन डॉलर से 100 मिलियन डॉलर के बीच है, जो भारतीय रुपये में 584 से 899 करोड़ रुपये के बीच में है.