Luana Andrade Dies: फेमस एक्ट्रेस लुआना एंड्रेड का महज 29 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान जटिलताओं के कारण 4 बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। एंड्रेड की साओ पाउलो के एक अस्पताल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें– Neelam Kothari Birthday: धर्मेंद्र की वजह से टूटा बॉबी देओल और नीलम का रिश्ता! एक्ट्रेस बोलीं- मुझे डर था कि….
सर्जरी के दौरान पड़ा दिल का दौरा
मार्का के अनुसार, सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद लुआना एंड्रेड की दिल की धड़कन रुक गई। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी वे अभिनेत्री को बचा नहीं पाए।
ICU में कराया गया भर्ती
अस्पताल द्वारा जारी किए एक बयान में कहा गया है, “सर्जरी बाधित हुई और मरीज का परीक्षण किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर घनास्त्रता का पता चला। जिसके बाद अभिनेत्री को आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें दवा और हेमोडायनामिक दिया गया।”