James Foley Passed Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' और 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के डायरेक्टर जेम्स फोले का निधन हो गया है। डायरेक्टर ब्रेन कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं डायरेक्टर के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। यह भी पढ़ें: Battleground में रजत दलाल पर भड़कीं रुबीना दिलैक, शो में फिर उठा फिटनेस पर सवाल कैसे हुआ निधन? इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड रिपोर्टर ने जेम्स फोले की निधन के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जेम्स ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उनका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। दिग्गज फिल्म निर्माता का इस हफ्ते की शुरुआत में ही नींद में शांतिपूर्वक निधन हो गया। James Foley, Director of 'Glengarry Glen Ross,' 'House of Cards' and 'Fifty Shades,' Dies at 71 — The Hollywood Reporter (@THR) May 8, 2025 इस फिल्म से की शुरुआत जेम्स का जन्म साल 1953 में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था। साल 1984 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। जेम्स ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रेकलेस' से की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने 'एट क्लोज रेंज' का निर्माण किया था। ये मूवी 1986 में रिलीज हुई थी। साथ ही इसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था। इसमें सीन पेन और क्रिस्टोफर वॉकन लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्मों और सीरीज बनाईं जेम्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन मूवीज और सीरीज दी हैं। इनमें 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' (1992), थ्रिलर 'फियर' (1996), और कामुक ड्रामा 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' (2017) और 'फिफ्टी शेड्स फ्रीड' (2018) भी शामिल हैं। वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने टीवी सीरीज में भी अपना योगदान दिया। उन्होंने 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'बिलियन्स' और 'ट्विन पीक्स' जैसी सीरीज भी बनाईं। इन्हें भी काफी पसंद किया गया था। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतों पर Rupali Ganguly का फूटा गुस्सा, Fawad Khan को भी दिया मुंहतोड़ जवाब