Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल टला- कोरोना की वजह से सीधे एक साल आगे बढ़ी फिल्म

दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार' के सीक्वल के लिए फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और ये फिल्म 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना जैसी महामारी की वजह […]

दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अवतार' के सीक्वल के लिए फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और ये फिल्म 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना जैसी महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट 16 दिसंबर, 2022 कर दी गई है। 

जेम्स कैमरून ने सोशल मीडिया पर लिखा- फिल्म में हो रही इस देरी की वजह से मुझसे ज्यादा निराश कोई नहीं है, लेकिन मैं हमारे कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन और असाधारण काम से प्रभावित हूं। उन्होंने डिज्नी स्टूडियो को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया।

बता दें इस साल की शुरुआत में जेम्स कैमरून और फिल्म निर्माता जॉन लांदौ फिल्म निर्माण से जुड़े 50 कर्मियों के साथ 'अवतार' के सीक्वल की शूटिंग करने के लिए न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन गए थे।

गौरतलब है कि साल 2009 में आई फिल्म 'अवतार' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा भी कर दी गई थी। फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दे दिए थे। जिसके बाद 'अवतार' सीक्वल की शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ी थी।

First published on: Jul 25, 2020 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.