मुंबई। हॉलीवुड फिल्म अवतार के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वायरस काल की वजह से इस फिल्म ‘अवतार 2’ का काम भी रूक सा गया था, लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है कि फिल्म की पहली फुटेज सामने आने वाली है। हांलाकि फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि इसके बारे में कोई खबर लोगों को पता ना लगे। इसलिए प्रोड्यूसर किसी सवाल का जवाब भी नहीं देते थे। बता दें कि साइंस-फिक्शन फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग, ‘अवतार 1’ के उद्घाटन के लगभग 13 साल बाद 16 दिसंबर को रिलीज होगा। ये खबर आई है कि इस फिल्म को 160 भाषाओं में डब कर, ग्लोबल लेवल पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
Now 100000% sure the first #avatar 2 footage will be shown at #CinemaCon. What I can’t figure out is if it’s the trailer or 15 to 20 min of footage. Will know Wednesday.
Remember never, ever bet against @JimCameron. Cannot wait to see how he’s using technology to tell story. pic.twitter.com/esupEDot4R
— Steven Weintraub (@colliderfrosty) April 26, 2022
बता दें कि कोलाइडर के प्रधान संपादक स्टीवन वेनट्राब ने हाल ही में ट्विटर पर कहा, “अब 100000% यकीन है कि पहला ‘अवतार 2’ फुटेज सिनेमाकॉन पर दिखाया जाएगा। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या ये ट्रेलर है या 15 से 20 मिनट का फुटेज है। ये तो बुधवार को पता चलेगा। ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वो कहानी में तकनीक का उपयोग कैसे करेंगे”।
हाल ही मे आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार के निर्देशक की चार अपकमिंग सीक्वल की पहली फुटेज, आज सिनेमाकॉन में दिखाए जाने की उम्मीद है। ये इवेंट फिलहाल लास वेगास में चल रहा है। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि अवतार 2 का कितना फुटेज सिनेमाकॉन में मौजूद लोगों को दिखाया जाएगा। अगर पिछला रिकॉर्ड देखें तो ब्रैड पिट की ‘बुलेट ट्रेन’ और ‘स्पाइडरमैन-अक्रॉस द स्पाइडर-वर्ड’ के शुरुआती 15 मिनट ही सिनेमाकॉन में दिखाए गए थे। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि अवतार के सीक्वल का भी 15 मिनट का फुटेज इवेंट में प्ले किया जाने वाला है। बता दें कि फैंस भी इस मूवी के सीक्वल को देखने के लिए बेताब हैं कि इस बार क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है।