TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन का 73 की उम्र में निधन

अरुणिमा शर्मा – कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इसके ऊपर काबू पाने की भी कोशिश लगातार की जा रही है। इससे बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने घरों में ही कैद हैं। जिसके बाद मंगलवार यानी 7 अप्रैल को जॉन ने अंतिम सांस […]

अरुणिमा शर्मा - कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इसके ऊपर काबू पाने की भी कोशिश लगातार की जा रही है। इससे बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने घरों में ही कैद हैं।

 अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर जॉन प्राइन का निधन हो गया। जॉन की उम्र 73 साल थी। वो कोरोना से संक्रमित थे। जिसके चलते उनका निधन हो गया। जॉन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही थी। 

जिसके बाद मंगलवार यानी 7 अप्रैल को जॉन ने अंतिम सांस ली। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार परिवार से जानकारी मिली है कि प्राइन कोविड 19 से संक्रमित के जिसके चलते इलाज के दौरान कई सारे कॉम्प्लिक्शन्स आ गए थे। जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

जॉन को 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसकी जानकारी उनके परिवार ने उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। तभी से जॉन की हालत गंभीर बनी हुई थी। 


उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि उनमें कुछ सुधार की खबर बी आई थी। लेकिन इसी बीच अब उनके निधन की खबरें आई हैं।


ये भी देखिए :- कोरोना की जंग जीतने के बाद इस नई मुसीबत में फंस सकती हैं कनिका कपूर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.