Al Pacino: हॉलीवुड के लेजेंड अल पचीनो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल 83 की उम्र में वे एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। उनकी 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह प्रेग्नेंट हैं। जिस पल से यह खबर सामने आई है उसी वक्त से दोनों ही स्टार्स चर्चा में हैं।
जल्द पिता बनेंगे अल पचीनो (Al Pacino)
हॉलीवुड के जाने माने अल पचीनो जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इसके बीच हाल ही में उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो (71) के साथ समय बिताते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
एक्स गर्लफ्रेंड के साथ हुए स्पॉट
‘पेज सिक्स’ के अनुसार, पचीनो को हाल ही में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो और उनके दो जुड़वा बच्चों 22 वर्षीय एंटोन और ओलिविया के साथ रविवार दोपहर लॉस एंजेलिस में हैंगआउट करते हुए देखा गया। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों का साल 2004 में ब्रेकअप हो गया था लेकिन इसके बाद से दोनों दोस्त बने हुए हैं और अक्सर दोनों साथ में समय बिताते हैं। फैमिली आउटिंग में, अल पचीनो ने ब्लैक पैंट, वी-नेक शर्ट और स्पोर्ट्स जैकेट पहनी हुई थी।
प्रेग्नेंसी से बेहद खुश हैं दोनों
वहीं दूसरी ओर ‘डेली मेल’ के अनुसार, पचीनो और नूर प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खुश है, लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि इस न्यूज से वे काफी हैरान रह गए थे। इसी के साथ ही इनसाइड सोर्स से पचीनो ने साफ किया कि नूर ने अपनी प्रेग्नेंसी उनसे नहीं छिपाई थी। बता दें कि एक्टर ने नूरअलफलाह को डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें मेडिकल कंडीशन है। इसके चलते वे पिता नहीं बन सकते थे। तब नूर ने टेस्ट करवाया और इसमें पता चला कि नूर के बच्चे के पिता अल पचीनो ही हैं। ‘डेली मेल’ में उन्होंने कहा कि वह सालों से बच्चा चाहती थी और अल के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती थी। वहीं कपल के दोस्त ने कहा, वह नूर से प्यार करते हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए एक जैसी फीलिंग्स रखते है।