TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Grammy Nominations 2026: लेडी गागा या केंड्रिक लैमर, किसने मारी बाजी? देखें पूरी नॉमिनेशन लिस्ट

Grammy Nominations 2026: ग्रैमी अवॉर्ड 2026 के नॉमिनेशन्स का एलान कर दिया गया है. इसके साथ बाकी सारी जानकारी भी शेयर कर दी गई है. चलिए एक नजर नॉमिनेशन लिस्ट पर डालते हैं.

Grammy Nominations 2026

Grammy Nominations 2026: ग्रैमी अवॉर्ड 2026 के सभी कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके साथ ही ग्रैमी अवॉर्ड 2026 के नॉमिनेशन का एलान कर दिया गया है. इस बार ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजिल्स में फरवरी 2026 को होगा. ग्रैमी अवॉर्ड 2026 के नॉमिनेशन रेस में फेमस रैपर केंड्रिक लैमर ने बाजी मार ली है क्योंकि उन्हें कुल 9 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर लेडी गागा दूसरे नंबर पर सबसे आगे हैं; उन्हें कुल 7 नॉमिनेशन मिले हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार ग्रैमी अवॉर्ड 2026 का आयोजन कहां और कब होगा. इसके साथ ही एक नजर नॉमिनेशन लिस्ट पर भी डालते हैं.

कब और कहां होगा अवॉर्ड शो?

ग्रैमी अवॉर्ड 2026 का इवेंट लॉस एंजिल्स के Crypto.com एरिना में 1 फरवरी 2026 को होगा. जिसकी लाइव ब्रॉडकास्ट CBS टीवी पर होगी. इसके अलावा, Paramount+ पर लाइव स्ट्रीमिंग और ऑन डिमांड स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट, शॉकिंग एविक्शन से क्या और मजबूत होगी इन 2 की दोस्ती?

ग्रैमी अवॉर्ड 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट

एल्बम ऑफ द ईयर

  • बैडी बनी देबी तिरार मास फोटोज
  • क्लिप्स (पूशा टी एंड मैलिस) लेट गॉज सॉर्ट आउट
  • जस्टिन बीबर स्वैग
  • कैंड्रिक लेमर जीएनएक्स
  • लेडी गागा मेहेन
  • लियोन थोमस मट
  • सबरीना कारपेंटर मंस बेस्ट फ्रैंड
  • टेलर, द क्रिएटर क्रोमाकोपिया

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर

  • DTMF: बैड बनी
  • मैनचाइल्ड: सबरीना कारपेंटर
  • एंग्जाइटी: डोएची
  • वाइल्डफ्लावर: बिली इलिश
  • अब्राकाडाबरा: लेडी गागा
  • लूथर: केंड्रिक लैमर और एसजेडए
  • द सबवे: चैपल रोआन
  • APT.: रोज, ब्रूनो मार्स

सॉन्ग ऑफ द ईयर

  • एब्रैकैडैब्रा: लेडी गागा
  • एंग्जायटी: डोची
  • APT.: रोज़े, ब्रूनो मार्स
  • DtMF: बैड बनी
  • गोल्डन: HUNTR/X:EJAE, ऑड्रे नूना, REI AMI
  • लूथर: केंड्रिक लैमर SZA के साथ
  • मैनचाइल्ड: सबरीना कारपेंटर
  • वाइल्डफ्लावर: बिली इलिश

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट

  • ओलिविया डीन
  • कैटसाई
  • द मारियास
  • एडिसन रे
  • सोम्बर
  • लियोन थॉमस
  • एलेक्स वॉरेन
  • लोला यंग

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन-क्लासिकल)

डैन ऑएरबैक

  • एलिगेंटली वेस्टेड (हरमनोस गुटिएरेज फीचरिंग लियोन ब्रिजेस) (S)
  • हर्ष एंड एक्साइटिंग (मूनराइजर्स) (A)
  • होली घोस्ट पार्टी (रॉबर्ट फिनले) (S)
  • लव इज क्रूएल (माइल्स केन) (S)
  • मीडियम रॉ (अर्ली जेम्स) (A)
  • ए मिलियन नाइव्स (द वेल्वेटियर्स) (A)
  • नो रेन, नो फ्लावर्स (द ब्लैक कीज़) (A)
  • अवर टाइम इन द सन (जेरेमी एल्बिनो) (A)

सर्कुट

  • एब्रैकैडैब्रा (लेडी गागा) (S)
  • AEOMG (कोको जोन्स) (T)
  • APT. (रोजे और ब्रूनो मार्स) (S)
  • बिग स्लीप (द वीकेंड फीचरिंग जियोर्जियो मोरोडर) (T)
  • डिजीज (लेडी गागा) (S)
  • IT गर्ल (JADE) (S)
  • ए लिटिल मोर (एड शीरन) (S)
  • मेहेम (लेडी गागा) (A)
  • रेड टेरर (द वीकेंड) (T)

डिजॉन

  • बेबी (डिजॉन) (A)
  • डेजीज (जस्टिन बीबर) (T)
  • डिवोशन (जस्टिन बीबर और डिजॉन) (T)
  • थिंग्स यू डू (जस्टिन बीबर) (T)
  • युकोन (जस्टिन बीबर) (T)

ब्लेक मिल्स

  • फॉर मेलानकली ब्रुनेट्स (& सैड विमेन) (जापानी ब्रेकफास्ट) (A)
  • फॉरएवर इज ए फीलिंग (लूसी डैकस) (A)
  • ग्लोरी (परफ्यूम जीनियस) (A)
  • दैट वॉजन्ट ए ड्रीम (पिनो पल्लाडिनो और ब्लेक मिल्स)(A)

साउंडवेव

GNX (केंड्रिक लैमर) (A)

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस

  • डेजीज: जस्टिन बीबर
  • मैनचाइल्ड: सबरीना कारपेंटर
  • डिजीज: लेडी गागा
  • द सबवे: चैपल रोआन
  • मेसी: लोला यंग

बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस

  • गोल्डन: ऑड्रे नूना, REI AMI
  • गैब्रिएला: कैटसाई
  • APT.: रोजे, ब्रूनो मार्स
  • 30 फॉर 30: SZA करतब केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम
  • स्वैग: जस्टिन बीबर
  • मैन्स बेस्ट फ्रेंड: सबरीना कारपेंटर
  • समथिंग ब्यूटीफुल: माइली साइरस
  • मेहेम: लेडी गागा
  • आईव ट्राइड एवरीथिंग बट थेरेपी (पार्ट 2): टेडी स्विम्स

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.