-विज्ञापन-

Weight Loss Tips: तेजी से घटाना है वजन और होना है स्लिम फिट, तो जौ के दलिये से करें दिन की शुरुआत

Weight Loss Tips: नाश्ते में गेहूं का दलिया तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौ का दलिया खाने से तेजी से वजन घटा सकते हैं।

Weight Loss Tips: बढ़ता वजन परेशानी का कारण होता है, इसकी वजह से कई सारी दिक्कत होने लगती है। अगर आपका भी वजन बढ़ गया है तो आप उसे कम करने के लिए जौ का दलिया खाकर सुबह की शुरुआत कर सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि खाना या नाश्ता स्किप करने से बढ़ा हुआ वजन कम हो सकता है लेकिन ये बात सरासर गलत है। कभी भी नाश्ते को स्किप नहीं करना चाहिए।

नाश्ते में गेहूं का दलिया तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौ का दलिया खाने से आप तेजी से अपना वजन घटा सकते हैं। इसमें विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, सेलेनियम, जिंक, मैग्नीशियम, डाइटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। आइए जानते हैं जौ का दलिया खाने के फायदे और इसे बनाने की रेसिपी।

जौ का दलिया खाने से मिलते हैं ये लाभ

1. आपको बता दें कि जौ का दलिया डाइटरी फाइबर से भरपूर होता है। ऐसे में इसके सेवन से पेट संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

2. जौ के दलिये में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स मौजूद होता हैं, जो फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करता है। ये शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है।

3. हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर हाई बीपी तक को कंट्रोल करने में जौ का दलिया लाभकारी होता है। इसके नियमित सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती है।

कैसे बनाएं जौ का दलिया

जौ का दलिया बनाने के लिए सामग्री

आधा कप जौ दलिया
एक बड़ा चम्मच देस घी
आधा चम्मच जीरा
मटर
गाजर
फूलगोभी
अदरक का एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
एक हरी मिर्च
एक टमाटर
नमक स्वाद अनुसार

जौ का दलिया बनाने की रेसिपी

सबसे पहले कुकर में दलिया डालकर हल्का सा भून लीजिए।
अब इसमें एक चम्मच घी डालें और इसमें जीरा और अदरक डाल कर भून लें।
इसके बाद आप इसमें सभी सब्जियों डाल लें और कुछ देर के लिए पका लें।
अब आप इसमें नमक भी एड कर दें।
जब सब्जियां आधी पक जाएं तो इसमें दलिया डाल दें और साथ में पानी भी एड कर दें।
अब आप इसमें 2 सीटी लगा लें, आपका टेस्टी जौ का दलिया बनकर तैयार है।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here