-विज्ञापन-

Yoga Tips for Hair: झड़ते बाल और डैंड्रफ से हो रहे हैं शर्मिंदा, तो करें योगासन मिलेगा जल्द आराम

Yoga Tips for Hair: डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या से कई लोग बहुत परेशान रहते हैं। दरअसल जब सर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता तो इससे डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। ऐसे में कुछ ऐसे योगासन हैं जो डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है।

Yoga Tips for Hair: डैंड्रफ ( Dandruff) और बाल झड़ने (Hair Loss) की समस्या से कई लोग बहुत परेशान रहते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसने इसे समस्या से निजात पाई जा सकती है। और लोग घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, वास्तव में डैंड्रफ होने का कारण क्या होता है ?

दरअसल जब सर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता तो इससे डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। ऐसे में कुछ ऐसे योगासन (Yogasan) हैं जो डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है। क्योंकि इन्हें करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है और जड़ों को सही पोषण मिलता है। आइये जानते हैं उन खास योगासनों के बारे में।

अधोमुख श्वानासन  (Yoga Tips for Hair)

सर के ब्लड सर्कुलेशन तो ठीक रखने के लिए अधोमुख श्वानासन बहुत काम का है। इसे अधोमुखी मुद्रा के नाम से भी जाना जाता है। इस आसान को नियमित रूप से करने से बालों की जड़ों में ऑक्सीजन का परवाह ठीक से होता है और बाल मजबूत तथा डैंड्रफ फ्री बनते हैं।

यह भी पढ़ें:Benefits Of Onion-Green Chili: कोलेस्ट्रॉल लेवल को ठीक रखने के लिए करें प्याज और हरी मिर्च का सेवन, जानें अन्य लाभ

अधोमुख श्वानासन
अधोमुख श्वानासन

कैसे करें अधोमुख श्वानासन

– इस आसन को करने के लिए सबसे पहले मैट पर सीधे खड़े हो जाएं।
– अब आगे की ओर झुकते हुए अपने दोनों हाथों से धरती को छुएं।
– जब आप इस अवस्था में हो तो आपके दोनों पैरों के बीच का गैप करीब दो फीट का हो।
– अब हाथों को आगे बढ़ाते हुए सिर को जमीन के पास ले जाएं।
– इस आसान को करते हुए धयान रखें की आपके कोहनी और घुटने मुड़ें नहीं।
– आप इस पोजीशन में 40 से 50 सेकंड के लिए रुकें और फिर धीरे से सीधे खड़े हो जाएं।

उत्तानासन

बालाओं को मजबूत बाने के लिए उत्तासन भी बहुत कारगर आसन है। इसे करने से डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या तो दूर होती ही है। इसके अलावा पैरों के दर्द और जकड़न की समस्या में भी ये योगासन बड़ा फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़ें:Disadvantages of Dieting: पतले होने के चक्कर पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें डाइटिंग करने के नुकसान  

उत्तानासन
उत्तानासन

कैसे करें उत्तानासन

– उत्तासन को करने के लिए सबसे पहले योग मैट पर सीधे खड़े हो जाएं।
– अब अपने दोनों पैरों को आपसे में जोड़कर आगे की ओर झुकें।
– इसके बाद घुटनों को सीधा रखें और दोनों हाथों को नीचे की तरफ ले जाएं।
– आप इतना आगे की ओर झुकें की पेट से घुटने टच हो जाएं।
– अब अपनी हथेलियों को जमीन पर या अपनी एड़ियों के पास रखने की कोशिश करें।
– आप इस पोजीशन में थोड़ी देर के लिए बने रहें और फिर धीरे से अपनी नार्मल अवस्था में आ जाएं।
– इस आसन को नियमित रूप से करने से लाभ जरूर मिलता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

यहाँ पढ़िए  –हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

 

Latest

Don't miss

Shukrawar Upay: आर्थिक तंगी ने कर दिया है परेशान, तो कर लें ये तीन उपाय, आप हो जाएंगे मालामाल

Shukrawar Upay: सप्ताह में सात दिन होते हैं, और हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी...

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here