Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Benefits Of Okra: भिंडी में छिपे गुण आपको रखें इन बीमारियों से कोसो दूर, आज ही करें डाइट में शामिल

Benefits Of Okra: कब किसको कौन सी बीमारी अपना शिकार बना लें कुछ कहना मुश्किल है। गलत खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से कई सारी बीमारियां अपने पैर तेजी से पसार रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने खानपान का बहुत ख्याल रखें और फिट रहें। लोग अपने आपको फिट और हेल्दी बनाए […]

Benefits Of Okra, Health Tips, Health Care

Benefits Of Okra: कब किसको कौन सी बीमारी अपना शिकार बना लें कुछ कहना मुश्किल है। गलत खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से कई सारी बीमारियां अपने पैर तेजी से पसार रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने खानपान का बहुत ख्याल रखें और फिट रहें। लोग अपने आपको फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं। आज हम भी आपके लिए भिंडी का एक बहुत ही कारगर उपाय लेकर आए हैं जो आपको कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है।

भिंडी की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी होती है लेकिन क्या आपको पता है कि ये सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है और हमें कई सारी बीमारियों से भी बचाती है। आज हम आपको भिंडी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिन्हें जानकर आप अपनी डेली डाइट में भिंडी को शामिल कर लेंगे।

दिल का रखें ख्याल Benefits Of Okra

आपको बता दें कि भिंडी में लिपिड प्रोफाइल कम करने वाले गुण होते हैं। जो लोग हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ट्राइग्लिसराइड्स के मरीज हैं अगर वो भिंडी खाते हैं, तो उन्हें हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फेलियर, एंजाइना जैसी दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और लंबे समय तक हेल्दी रहता है।

ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

ब्लड शुगर बढ़ना कई सारी बीमारियों को दावत देता है, उन्हीं में से एक है डायबिटीज। ये पता हो कि जब भी ब्लड शुगर बढ़ता है तो प्री-डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में भिंडी खाना लाभकारी होता है, इसमें मौजूद गुण शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं। अगर आपको भी ये परेशानी है तो अपनी डाइट में भिंडी को जरूर शामिल करें।

कैंसर से करे बचाव Benefits Of Okra

रिपोर्ट्स की मानें तो भिंडी में लेक्टिन नाम का स्पेशल प्रोटीन होता है, जो कैंसर से बचाने में मदद करता है। साथ ही रिसर्च में बताया गया है कि- कैंसर सेल्स या ट्यूमर को बढ़ने से भी यह तत्व रोकता है।

पोषण का भंडार है भिंडी

ये तो सभी जानते हैं कि भिंडी एक हरी सब्जी और कई तरह के पौष्टिक गुणों से भरपूर है। एक स्टडी के मुताबिक, भिंडी से प्रोटीन, कार्ब्स, डाइटरी फाइबर होता है। साथ ही भिंडी में आयरन, कैल्शियम, सोडियम, जिंक, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कॉपर, मैग्नीशियम, सेलेनियम और मैंगनीज भी पाया जाता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 14, 2023 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.