TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Chewing Nails Habit : आप भी अपने नाखूनों को चबाते हैं, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Chewing Nails Habit: अक्सर कुछ लोगों को अपने मुंह से नाखूनों को चाबते (Pricking the nails) हुए देखा जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करने से आपको एक बड़ी बीमारी अपना शिकार बना सकती है। ये आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। दरअसल नाखून को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती […]

Chewing Nails Habit : आप भी अपने नाखूनों को चबाते हैं, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी
Chewing Nails Habit: अक्सर कुछ लोगों को अपने मुंह से नाखूनों को चाबते (Pricking the nails) हुए देखा जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करने से आपको एक बड़ी बीमारी अपना शिकार बना सकती है। ये आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। दरअसल नाखून को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है। डॉक्टरों के मुताबिक, नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं। क्या आप जानते हैं ? ये संक्रमण तब विकसित होता है जब कई तरह के बैक्टीरिया छिली हुई स्किन और नाखून से आपके शरीर में अंदर चले जाते हैं और बढ़ते चले जाते हैं। डॉक्टरों का कहना हैं कि, अगर ये संक्रमण लंबे समय तक रहता है और इसका इलाज नहीं किया जाता तो इस संक्रमण से आपके शरीर में  मवाद और सूजन कि शिकायत ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे आपको बुखार और थकान की शिकायत भी हो सकती है। बता दें कि इस बीमारी का इलाज होना संभव है, लेकिन कई बार ये बीमारी दोबारा से हो सकती है। चलिए जानते हैं पैरोनिचिया के लक्षण और इसे रोकने के उपाय। यह भी पढ़ें:Benefits of Turmeric Lemon: बढ़ते वजन को कम कर हार्ट रखना चाहते हैं हेल्दी, तो इन दो चीजों को बना लें अपनी डाइट का...

आप भी अगर अपने नाखूनों को चबाते हैं, तो हो जाइए सावधान हो सकती है ये गंभीर बीमारी

अक्सर कुछ लोगों को अपने मुंह से नाखूनों को चाबते हुए देखा जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करने से आपको एक बड़ी बीमारी अपना शिकार बना रही है। ये आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। नाखून को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है. डॉक्टरों के मुताबिक, नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं। क्या आप जानते हैं ? ये संक्रमण तब विकसित होता है जब कई तरह के बैक्टीरिया छिली हुई स्किन और नाखून से आपके शरीर में अंदर चले जाते हैं और बढ़ते चले जाते हैं।

संक्रमण से बढ़ सकती है दिक्कत

डॉक्टरों का कहना हैं कि अगर ये संक्रमण लम्बे समय तक रहता है और इसका इलाज नहीं किया जाता तो इस संक्रमण से आपके शरीर में  मवाद और सूजन कि शिकायत ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे आपको बुखार और थकान भी हो सकती है बता दें कि ये पैरोनिचिया इलाज के बाद ठीक हो जाता है. लेकिन ये संक्रमण कई लोगों में फिर से वापस आ जाता  है. डॉक्टरों का कहना हैं कि सीवियर और क्रॉनिक पैरोनिचिया का संक्रमण ज्यादातर उन लोगों को होता है, जिन्हें डायबिटीज होती है.

पैरोनिचिया के लक्षण

-आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना -मवाद से भरे फफोले बन जाना -नाखून के कलर और बनावट में बदलाव आ जाना -नाखूनों का टूटना -नाखून के आसपास दर्द होना -ज्यादा बुखार और चक्कर आना यह भी पढ़ें:Women’s Health Problems: महिलाओं को आये यूरिन से बदबू तो न लें हल्के में, ये इशारा है इन दो बीमारियों का

इन्फेक्शन को रोकने के उपाय

-आप अपने नाखूनों को ज्यादा से ज्यादा छोटा रखें। -आप अपने नाखूनों को कभी भी मुंह से ना चबाएं। -अपने हाथों को बार बार वॉश करें, और हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं। -हमेशा आप अपने नाखूनों और हाथों को साफ और सूखा रखें। -अपने नेल कटर को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कभी शेयर न करें। -आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है। यहाँ पढ़िए  -हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.