Saturday, 14 December, 2024

---विज्ञापन---

Healthy Drinks For Joint Pain: ये हेल्दी ड्रिंक जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर, जानें बनाने की विधि

Healthy Drinks For Joint Pain: कई लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, जो उठना बैठना मुश्किल कर देती है। दरअसल 30 की उम्र के बाद जोड़ों में दर्द की समस्या एक आम बात हो जाती है। इसकी वजह है की हमारे जोड़ों में से श्लेष द्रव जिसे देसी भाषा में जोड़ों की […]

Healthy Drinks For Joint Pain: ये हेल्दी ड्रिंक जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर, जानें बनाने की विधि
Healthy Drinks For Joint Pain: ये हेल्दी ड्रिंक जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर, जानें बनाने की विधि

Healthy Drinks For Joint Pain: कई लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, जो उठना बैठना मुश्किल कर देती है। दरअसल 30 की उम्र के बाद जोड़ों में दर्द की समस्या एक आम बात हो जाती है। इसकी वजह है की हमारे जोड़ों में से श्लेष द्रव जिसे देसी भाषा में जोड़ों की चिकनाई भी कहा जाता है कम हो जाती है। और इसके साथ ही कोलेजन भी कम हो जाता है। जो जोड़ों के दर्द का मुख्य कारण होता है। इसके कुछ और भी कारण होते हैं जो आपके दर्द को बढ़ा देते हैं।

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते। ऑफिस में या फिर घर में जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं बहुत देर तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं। जिसकी वजह से जोड़ (Joints) टाइट हो जाते हैं। और चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे छुटकारा पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी हैं जो आपके जोड़ों के दर्द (Joint pain) में राहत देते हैं। आज हम एक खास ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जोड़ों के दर्द को गायब कर देता है। आइए जानते हैं विस्तार से।

और पढ़िए –Disadvantages Of Tomatoes: टमाटर खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है किडनी स्टोन

जोड़ों के दर्द के लिए हेल्दी ड्रिंक बनाने की सामग्री Healthy Drinks For Joint Pain

बादाम- 1/2 कटोरी
मखाने- 1 कटोरी
भुने हुए चने- 1/2 कटोरी
सौंठ या ड्राई जिंजर पाउडर – 1/2 चम्मच
अजवाइन- 1 चम्मच
दालचीनी- 1/2 चम्मच
ड्राई खजूर- 5
मिश्री- 1/4 कटोरी

जोड़ों के दर्द के लिए हेल्दी ड्रिंक बनाने की विधि  Healthy Drinks For Joint Pain

अगर आपके जोड़ों में बहुत तेज दर्द है तो ये ड्रिंक आपके बहुत काम का है।
आप इसे घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक मिक्‍सर जार में सभी चीजों को डाल लें।
अब सभी चीजों का पाउडर के रूप में मिश्रण तैयार कर लें।
आपका ड्रिंक पाउडर बनाकर तैयार हो गया है, अब आप इसे एयर टाइट बॉक्स में रख दें।
रोजाना सुबह एक चम्मच पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर पिएं।
आप इस ड्रिंक को रात में भी पी सकते हैं।
इसका टेस्ट भी बहुत अच्छा होता है, जो कोई भी बड़े आराम से पी सकता है।
कुछ ही दिनों में ये ड्रिंक आपके जोड़ों के दर्द को छूमंतर कर देगी।
अब इसे एक गिलास पानी में 1 चम्मच मिलाकर इसे पिएं।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 28, 2023 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.