Health Problems: जीभ का बदलता रंग इशारा है इन बीमारियों का, जानें विस्तार से
Health Problems
Health Problems: हमारी जीभ (Tongue) हमारी सेहत का हाल बताने का काम बखूबी करती है। जब हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो भी हमारी जीभ को देखकर परेशानी जान लेता है। दरअसल जीभ का बदला हुआ रंग (Changed color of tongue) ये बता देता है कि हम कौन सी परेशानी से जूझ रहे हैं। अगर आपको भी बदले हुए जीभ के रंग से पता लगाना है कि आप कौन सी बीमारी की चपेट में आ गये हैं तो, आज का ये आर्टिकल आपके बड़े काम का होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको बतायेंगे कि, कौन से रंग से पता चलता है की आप कौन सी बीमारी की चपेट में हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
जीभ का चिकना होना (Health Problems)
यदि आप की जीभ (Tongue) चिकनी है तो आप समझ जाएं की आपके शरीर में ऐसे जरूरी विटामिन (Vitamin) की कमी हो गई है जो लाल रक्त कोशिकाएं बनाने का काम करते हैं। जैसे विटामिन B12 और आयरन की कमी होने पर शरीर में कई सारी परेशानियां घर कर जाती हैं। ऐसे में आपकी जीभ आपको पहले ही बता देती है कि, आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई है। बता दें कि, हमारी जीभ के ऊपरी सतह पर हल्का हल्का उभार महसूस होता है, जिसे पप्पिले कहते हैं। जब हमारे शरीर में ऐसे में जरूरी विटामिन की कमी हो जाती है तो यह पप्पिले गिरने लगते हैं। जिसकी वजह से जीभ चिकनी महसूस होती है।
यह भी पढ़ें:Disadvantages of Dieting: पतले होने के चक्कर पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें डाइटिंग करने के नुकसान
जीभ पर घाव होना (Health Problems)
कई बार आपकी जीभ पर छाले हो जाते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन यदि अक्सर जीभ (Tongue) पर घाव से होने लगें तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ये इशारा है कि आप तनाव से ग्रस्त हैं। जब कोई जरूरत से ज्यादा चिंता में रहता है और स्ट्रेस होता है तब जीभ पर घाव बनते हैं। ऐसे में उचित इलाज लेकर इस समस्या का निदान करें।
यह भी पढ़ें:Benefits Of Asafoetida Black Salt: रसोई में पाए जाने वाले हींग और काले नमक के लाभ जानकर होंगे हैरान, पेट की समस्या के लिए...
जीभ का डार्क लाल होना (Health Problems)
आमतौर पर हमारी जीभ का रंग गुलाबी सा होता है। लेकिन कई बार जब हमारी जीभ का रंग डार्क लाल हो जाए तो समझ लें कि आप किसी एलर्जी की चपेट में आ चुके हैं। जैसे गले में खराश या सूजन एक प्रकार की एलर्जी के लक्षण होते हैं। जब किसी को वायरल होता है तो उसकी जीभ का रंग लाल हो जाता है। जिससे अंदाजा लग जाता है की आप बीमार हो चुके हैं। दरअसल ऐसा तब होता है जब बैक्टीरिया जीभ में लाल रंग का विष छोड़ते हैं, जिससे जीभ लाल नजर आती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।
यहाँ पढ़िए -हेल्थ & वेलनेस से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.