TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Glaucoma Symptoms: आपको दिख रहा है डबल-डबल तो हो सकती है आंखों की ये गंभीर बीमारी, जानें विस्तार से  

Glaucoma Symptoms: आंखें भगवान का सबसे सुंदर तोहफा होता है, जिससे हम रंगीन दुनिया को देखते हैं। लेकिन कई बार हमारी आंखों में दिक्कत हो जाती है जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है।उन्ही दिक्क्तों में एक दिक्कत है मोतियाबिंद, जब रेटिना किसी चीज पर फोकस नहीं कर पाता तो उस समस्या को मोतियाबिंद कहते […]

Glaucoma Symptoms: आपको दिख रहा है डबल-डबल तो हो सकती है आंखों की ये गंभीर बीमारी, जानें विस्तार से  
Glaucoma Symptoms: आंखें भगवान का सबसे सुंदर तोहफा होता है, जिससे हम रंगीन दुनिया को देखते हैं। लेकिन कई बार हमारी आंखों में दिक्कत हो जाती है जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है।उन्ही दिक्क्तों में एक दिक्कत है मोतियाबिंद, जब रेटिना किसी चीज पर फोकस नहीं कर पाता तो उस समस्या को मोतियाबिंद कहते हैं। इसका समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोगों को पता नहीं चल पाता की उन्हें मोतियाबिंद की समस्या हो गई है ऐसे में आंखों की रोशनी जाने का भी डर रहता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि मोतियाबिंद के कौन-कौन से लक्षण होते हैं। जानें विस्तार से।

धुंधला सा दिखना

जब हमें धुंधला सा दिखाई देने लगे तो ये इशारा है मोतियाबिंद का। ऐसे में बिना लापरवाही करे तुरंत डॉक्टर सम्पर्क करें। और पढ़िए –Weight Gain During Menopause: क्या है मेनोपॉज, कब होता है शुरू? जानें इस समय कैसे रखें वजन कंट्रोल

कलर ब्लाइंडनेस

इस समस्या में इंसान को कलर पहचानने में दिक्कत होती है। कई बार समझ ही नहीं आता की कौन सा कलर है। तो इस समस्या को भी मोतियाबिंद के लक्षणों में गिना जाता है।

आंखों में चौंध पड़ना

कई बार गाड़ी चलाते वक्त दिन में और रात में भी सामने से आने वाली गाड़ी का चौंध आंखों में बहुत तेज लगे और बहुत दिक्कत हो तो इसे मोतियाबिंद का लक्षण कहेंगे। जिसके साथ ऐसा हो उन्हें तुरंत आंखों के डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

डबल विजन होना

जब व्यक्ति को डबल विजन यानी दोहरी दृष्टि की समस्या हो जाती है तो यह भी मोतियाबिंद के लक्षणों मे से एक लक्षण होता है। इस समस्या के होने पर कई बार इंसान को हर चीज दो दो दिखाई देने लगती है। और पढ़िए –Wrong Time To Drink Water:  आप भी पीते हैं सोने से पहले पानी तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये परेशानियां

आंखों में जाल सा आना

कई बार काम करते करते हमारी आंखों में जाल सा आ जाता है। लेकिन हम इसे हलके में लेते हैं। परन्तु ये एक गंभीर समस्या हो सकती है। सरसल आंख में जाल आना मोतियाबिंद का एक लक्षण होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। वरना बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है। और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.