Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Eye Care Tips: ये गलतियां आपकी आंखों पर पड़ सकती हैं भारी, आज ही छोड़ दें आदतें

 Eye Care Tips:  हमारी आंखें (Eye) हमारे लिए बहुत जरूरी होती है, इनसे हम दुनिया के खूबसूरत नजारे देखते हैं। लेकिन कई बार हमारी छोटी- छोटी गलतियां आंखों पर नेगेटिव असर डालती हैं। हालांकि लोग ये गलतियां जानबूझकर नहीं करते। लेकिन कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसा कर बैठे हैं जिससे हमारी आंखों में […]

Eye Care Tips: ये गलतियां आपकी आंखों पर पड़ सकती हैं भारी, आज ही छोड़ दें आदतें
Eye Care Tips: ये गलतियां आपकी आंखों पर पड़ सकती हैं भारी, आज ही छोड़ दें आदतें

 Eye Care Tips:  हमारी आंखें (Eye) हमारे लिए बहुत जरूरी होती है, इनसे हम दुनिया के खूबसूरत नजारे देखते हैं। लेकिन कई बार हमारी छोटी- छोटी गलतियां आंखों पर नेगेटिव असर डालती हैं। हालांकि लोग ये गलतियां जानबूझकर नहीं करते। लेकिन कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसा कर बैठे हैं जिससे हमारी आंखों में दिक्कत हो जाती है। चलिए आज हम अपनी उन गलतियों के बारे में जानते हैं जो हमारी आंखों के लिए हानिकारक हो सकती हैं।

हर 6 महीने में चश्मे का नंबर चेक करवाएं

जो लोग चश्मा लगाते हैं उन लोगों को इस बात का ध्यान रखें कि, वो हर 6 महीने में अपनी आंखों का चेकअप करवाते रहें। कई बार लोग चश्मा बनवाने के बाद लोग ये भू जाते हैं कि उन्हें अपनी आंखों का दोबारा भी चेकअप करवाना है। दरअसल जब हम चश्मा लगाने के बाद काफी देर तक स्क्रीन पर काम करते हैं तो इससे हमारी आंखों पर जोर पड़ता है। ऐसे में चश्मे का नंबर कम ज्यादा होता रहता है। इसलिए अपनी आंखों का ध्यान रखते हुए हर 6 महीने में अपनी आंखों को जरूर चेक करवाएं।

यह भी पढ़ें:Disadvantages Of Headphones: हेडफोन के इस्तेमाल से कान और दिल होते हैं प्रभावित, जानें इसके नुकसान

बार-बार आंख न मलें

जब कभी हमारी आंखों में खुजली होती है तो हम अपनी आंखों को मलने लगते हैं। या कुछ लोगों को बार-बार आंखों पर हाथ लगाने कि भी आदत होती है, जो बहुत गलत आदत होती है। इससे न सिर्फ आपकी आंखें कमजोर होती हैं बल्कि आंखों की पलकें भी टूट जाती हैं। जिसकी वजह से कई बार इन टूटी हुई पलकों से आंखें चोटिल हो जाती हैं। इससे जलन और दर्द की समस्या हो जाती है।

पोषक तत्व वाले फूड का सेवन करें

कई लोग बिजी लाइफस्टाइल की वजह से घर में खाना नहीं बना पाते, इसलिए पैकेट वाले फूड ही खा लेते हैं। या जंक फूड खाना पसंद करते हैं। दरअसल पैकेट वाले फूड में और जंक फूड में पोषक तत्वों की कमी होती हैं। जिसकी वजह से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है। अपनी आंखों का ख्याल रखने के लिए आप अपनी डाइट में जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड वाले फूड को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें:High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को हल्के में न लें, इससे हो सकती हैं ये दिक्कतें

मोबाइल का इस्तेमाल कम करें

कई लोगों को आदत होती है कि, वो सोते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से नींद पूरी नहीं होती और आंखों पर इसका बुरा असर पड़ता है। इसलिए सोते समय मोबाइल का इस्तेमाल कम करें और भरपूर नींद लें। इससे आपकी आंखें भी ठीक रहेगी और हेल्थ भी।

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

यहाँ पढ़िए  –हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Feb 09, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.