TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Difference Of Fever: आप भी होते हैं डेंगू, मलेरिया और फ्लू के बुखार में कंफ्यूज तो जानें इनके बीच के अंतर और लक्षण

Difference Of Fever: मौसम बदलने के साथ ही कई सारी बीमारियां भी अपने पैर पसारने लगती हैं। इन दिनों हर घर में कोई न कोई बुखार से ग्रसित है। वैसे तो मौसम बदलने पर बुखार होना आम बात है। लेकिन कई बार डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) के बुखार को सामान्य बुखार (Flu) समझकर नजरअंदाज कर […]

Difference Of Fever: मौसम बदलने के साथ ही कई सारी बीमारियां भी अपने पैर पसारने लगती हैं। इन दिनों हर घर में कोई न कोई बुखार से ग्रसित है। वैसे तो मौसम बदलने पर बुखार होना आम बात है। लेकिन कई बार डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) के बुखार को सामान्य बुखार (Flu) समझकर नजरअंदाज कर देना मुसीबत बन जाता है जिससे जान जाने का खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में डेंगू का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अकेले भारत में ही हर साल इससे मरने वालों की संख्या हजारों में होती होती है। वहीं मलेरिया से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कुछ ऐसा ही है। यह भी पढ़ें: सावधान! शरीर में दिख रहे इन लक्षणों को किया नजरअंदाज तो हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, जानें विस्तार से दरअसल बीमारियों के लक्षणों की सही जानकारी न होने के अभाव में लोग अपनी जान गवा बैठते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको डेंगू , मलेरिया और सामान्य फ्लू के लक्षण और उनमें अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं डेंगू, मलेरिया और सामान्य फ्लू के लक्षण और अंतर Difference Of Fever

डेंगू

डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। अगर समय रहते इस बीमारी के लक्षणों को पहचानकर इलाज कर लिया जाए तो ठीक है वरना जान भी जा सकती है।

ये हैं डेंगू के लक्षण  

बहुत तेज बुखार सिरदर्द की शिकायत उल्टी मांसपेशियों में दर्द जोड़ों में दर्द त्वचा पर लाल चकत्ते या रैशेज ब्लड प्रेशर सामान्य से असंतुलित हो आंखों का रंग लाल होना

मलेरिया

मलेरिया एक ऐसा रोग है जो मादा 'एनाफिलीज' मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर, गंदगी और दूषित पानी में पनपते हैं जो उड़कर हम तक पहुंचते हैं। यह भी पढ़ें: गर्मी में करना है वजन कम तो इस चीज का रायता है रामबाण, जानें इसे बनाने का तरीका और मिलने वाले लाभ

मलेरिया के लक्षण   Difference Of Fever

सिर में तेज दर्द होना उल्टी होना या जी मिचलाना कमजोरी और थकान महसूस होना हाथ पैरों खासकर जोड़ों में दर्द होना आंखों की पुतलियों का रंग पीला होना शरीर में खून की कमी होना तेज बुखार सहित फ्लू जैसे कई लक्षण सामने आना पसीना निकलने पर बुखार कम होना ठंड के साथ जोर की कंपकंपी होना

फ्लू

इन्फ्लूएंजा एक सामान्य फ्लू है जो बदलते मौसम के कारण अक्सर लोगों को अपना शिकार बनाता है।

फ्लू के लक्षण

बहती या भरी हुई नाक गले में खराश खांसी थोड़ा सा शरीर दर्द हल्का सिरदर्द छींक आना हल्का बुखार अस्वस्थ महसूस करना आपको तीनों अवस्थाओं के लक्षणों के बारे में बता दिया गया है। अब आप बिना लापरवाही करें इनके लक्षणों को पहचानें और समय रहते सही इलाज लें। Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.