TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Causes Of Yellow Nails: नाखूनों का बदलता रंग इशारा है इन बिमारियों का, जानें विस्तार से

Causes Of Yellow Nails: नाखून (Nails) हमारे हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नाखून हमारी सेहत का हाल भी बताते हैं। नाखून के रंग से पता चल जाता है की हम किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अक्सर आपने देखा होगा की जब तबीयत […]

Causes Of Yellow Nails
Causes Of Yellow Nails: नाखून (Nails) हमारे हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नाखून हमारी सेहत का हाल भी बताते हैं। नाखून के रंग से पता चल जाता है की हम किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अक्सर आपने देखा होगा की जब तबीयत खराब होने पर हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो भी हमारे नाखूनों का रंग देखते हैं। तो चलिए आज हम जानते हैं कि नाखूनों का बदलता रंग आपकी किस परेशानी के बारे में बताता है।

पीले नाखून

बता दें कि, नाखूनों का पीला होना एक आम समस्या है, जो कई वजहों से हो सकते हैं। जैसे लोकल नेल पॉलिश के ज्यादा इस्तेमाल से या बढ़ती उम्र के असर से। लेकिन कई बार थायराइड या डायबिटीज जैस बीमारी की वजह से भी आपके नाखून पीले नजर आने लगते हैं। इसके अलावा पीलिया होने पर भी अक्सर नाखून पीले हो जाते हैं। इसलिए जब भी आपके नाखूनों का रंग पीला सा लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। यह भी पढ़े:Home Remedies for Yogurt: मुंह में हो गए हैं छाले तो इस्तेमाल करें दही, जानें दही के चमत्कारी उपाय  

नाखून पर काले धब्बे या लकीर का पड़ना

यदि आपके नाखूनों पर काले धब्बे या लकीरे नजर आने लगी है तो सावधान हो जाएं और तुरंत डॉक्टर से मिलें। दरअसल, काले धब्बे या निशान एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। यह काले धब्बे या लकीर मेलानिया की वजह से हो सकते हैं, जो एक स्किन कैंसर का सबसे खतरनाक रूप है। ऐसे में अगर आपको अपने नाखूनों पर यह निशान नजर इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवाएं।

नाखूनों पर सफेद निशान पड़ना

अगर आपके नाखूनों पर सफेद रंग के निशान दिखने लगे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। दरअसल यह नेट ट्रॉमा की वजह से हो सकता है। अक्सर नाखूनों पर सफेद निशान नजर आने पर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन अगर आपको अपने नाखूनों में सफेद निशान नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आपको बता दें कि, सफेद निशान फंगल इंफेक्शन का भी इशारा हो सकता है। यह भी पढ़े:Health Care: पैरों के दर्द से हैं बेहाल, तो ये तीन घरेलू उपाय देंगे जल्द राहत

नाखूनों का उठना या मुड़ना

जिन लोगों के नाखून अगर नॉर्मल से ज्यादा उठे या थोड़े से मुड़े हुए नजर आ रहे हैं वो लोग भी डॉक्टर से संपर्क करें। दरअसल ऐसा खून में ऑक्सीजन की कमी के कारण भी होता है। इसके अलावा यह इस बात का भी संकेत है कि, आपके फेफड़े सही तरीके काम नहीं कर रहे हैं। ध्यान रहे कि अगर आपके नाखूनों में इस तरह के लक्षण दिखाई दें, तो यह लिवर, किडनी, दिल और एड्स जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है। Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है। यहाँ पढ़िए  -हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.