TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Asthma Attack First Aid: अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत अहम है ये आर्टिकल, एक सावधानी बचा सकती है किसी की जिंदगी

Asthma Attack First Aid: जब भी मौसम बदलता है या प्रदुषण बढ़ता है अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। कई बार तो अस्थमा का अटैक आ जाता है जो जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा अस्थमा के मरीजों को अपने साथ इन्हेलर रखने की सलाह देते हैं। क्योंकि जब जरूरत […]

Asthma Attack First Aid: अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत अहम है ये आर्टिकल, एक सावधानी बचा सकती है किसी की जिंदगी
Asthma Attack First Aid: जब भी मौसम बदलता है या प्रदुषण बढ़ता है अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। कई बार तो अस्थमा का अटैक आ जाता है जो जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा अस्थमा के मरीजों को अपने साथ इन्हेलर रखने की सलाह देते हैं। क्योंकि जब जरूरत हो तब उसका सही इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को बहुत सावधान रहने की जरूरत होती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मरीज अपने साथ इन्हेलर ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर अचानक से उन्हें अस्थमा का अटैक पड़ जाए तो बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती है। दरअसल अस्थमा की समस्या में फेफड़ों से ऑक्सीजन ले जाने वाली नली में सूजन हो जताई है और इसकी वजह से मरीज ठीक से सांस नहीं ले पाता। आज के आर्टिकल में हम आपको ये बताने वाले हैं कि, अगर किसी मरीज को अचानक से अस्थमा का अटैक आ जाए, और उसके पास इनहेलर न हो तो उस समय क्या करना चाहिए की उसे आराम मिल जाए? सभी लोग इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढ़ें, क्योंकि आपकी एक सावधानी किसी की जान बचा सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से। और पढ़िए –

अस्थमा का अटैक आने पर क्या करना चाहिए ? Asthma Attack First Aid

इसके बाद मरीज को गहरी सांस लेने के लिए कहें। अगर मरीज के पास इनहेलर है, तो उसका तुरंत इस्तेमाल करें। अगर इनहेलर नहीं है तो मरीज को गर्म या गुनगुना पानी, कॉफी आदि दें। इस बात का खास ध्यान रखें कि, मरीज को अटैक आने पर लेटने न दें। और पढ़िए –

अस्थमा के मरीज को कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए ?

अस्थमा के मरीज Asthma Attack First Aid को उन चीजों से सावधान रहना चाहिए, जो अस्थमा अटैक को ट्रिगर करती हैं। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल करें। धूल-मिट्टी वाली जगह पर ज जाएं। हमेशा अपने साथ इनहेलर रखें। और अपने खानपान का बहुत ख्याल रखें। Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है। अभी पढ़ें - फिटनेस और हेल्‍थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.