-विज्ञापन-

Summer Special Color For Wedding: समर्स में हो रही है शादी तो इस कलर के लहंगे हैं आपके लिए परफेक्ट, जो देंगे कूल लुक

Summer Special Color For Wedding: अगर आपकी या फिर आपके किसी खास की गर्मी में हो रही है शादी तो इन खास कलर के लहंगे देंगे परफेक्ट और कूल लुक।

Summer Special Color For Wedding: गर्मियों में होने वाली शादी (Wedding) में भारी भरकम कपड़े पहनना किसी मुसीबत से कम नहीं है। शादी में चटक रंग पहने जाते हैं जो गर्मी में और भी गर्म हो जाते हैं। अगर आपकी या फिर आपके किसी खास की गर्मी में शादी हो रही है तो हम आपके लिए कुछ खास और सिलेक्टड कलर के लहंगे के डिजाइन लेकर आ रहे हैं जो आपको कूल लुक देंगें।

चटक रंग पहनने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन इस मौसम में आरामदायक नहीं होते हैं। आज हम आपके लुक को स्टाइलिश और क्लासी बनाने के लिए कुछ खास कलर्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इस मौसम में कौन से कलर में कूल लुक पा सकते हैं।

पाउडर ब्लू कलर का लहंगा Summer Special Color For Wedding

ये कलर बहुत ही कूल लगता है, जो आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। आपस अगर किसी खास की शादी में जा रहे हैं तो इस कलर का लहंगा अपने लिए ले सकती हैं।

Net Lehenga Choli in Sky Blue Colour

 

इस कलर के लहंगे गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं।

कोरल कलर के लहंगे

इन दिनों कोरल कलर के लहंगे बहुक ही ट्रेंड में हैं, जो आजकल बहुत ही ट्रेंड में हैं। आपकी शादी गर्मी में हो रही है तो आप अपने लिए लाल कलर के लहंगे की जगह कोरल कलर के लहंगे को चुन सकती हैं।

Coral color Bridal Lehenga Choli – Panache Haute Couture

ये आपके लुक को और भी शानदार बना देगा।

पीच रंग का लहंगा

पीच कलर बहुत ही कूल कलर होता है जो गर्मी में आंखों तो सुकून देता है। ये कलर इन दिनों बहुत ही चलन में है। अगर आपकी शादी हो रही हो या फिर किसी खास की शादी में जाना है तो आप अपने लिए इस कलर का लहंगा चुन सकती हैं।

पीच रंग के लंहगे में Hina Khan ने करवाया फोटोशूट, इसी लुक में दीवाली पर ...

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका मेकअप परफेक्ट हो।

लवेंडर कलर का लहंगा

ये कलर बहुत ही अच्छा होता है जो हर किसी को बहुत पसंद आता है। बात गर्मी की हो तो इस मौसम में तो लवेंडर रंग के कपड़े बड़े ही कूल लगते हैं।

वन साइड ऑफ शोल्डर टाॅप के साथ ब्लू कलर का लहंगा।

आप जब इस रंग के कपड़े में शादी में खिरकत करेंगी तो सभी की निगाहें आप पर ही ठहर जाएगी।

Latest

Don't miss

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग...

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स की हुई पुष्टि, जल्द दे सकता है दस्तक

Realme C53 Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन सी 53...

धांसू फीचर्स के साथ Vivo TWS Air Pro Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Vivo TWS Air Pro Earbuds Launch: वीवो ने अपनी Vivo S17 सीरीज के साथ चीन में Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च...

Kangana Ranaut: एक बार फिर बॉलीवुड पर कंगना रनौत का हमला- बोलीं, फ्री में फिल्में करती हैं Actresses

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए भी चर्चित हैं। अब एक...

Realme 11 Pro Series भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

Realme 11 Pro Series Launch In India: रियलमी ने अपनी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here