TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

बदन से चिपके कपड़े पहन, तहलका मचाती नजर आती हैं ये हसीनाएं, सुहाना और जाह्नवी भी है शामिल!

Actresses Who Flaunt Curves In Bodycon Dresses: कौन हैं ये एक्ट्रेस जो अक्सर हर इवेंट में बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आती हैं, फिर चाहे वह फ्रेंड्स के साथ मिलना हो या फिर हो कैजुअल पार्टी। बॉडीकॉन ड्रेस पहन अक्सर कर्वी बॉडी को करती हैं फ्लॉन्ट।

Actresses Who Flaunt Curves In Bodycon Dresses
Actresses Who Flaunt Curves In Bodycon Dresses: बॉलीवुड में बॉडीकॉन ड्रेस पहनने का खूब फैशन है। फिर चाहे वो आजकल की एक्ट्रेस सुहाना खान हो या जाह्नवी कपूर हो। ये एक्ट्रेसेस हर जगह अपनी कर्वी बॉडी को शानदार तरीके से फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। इससे वे ना सिर्फ बेहद कॉन्फिडेंट लुक देती हैं बल्कि उनकी यह बॉडी हगिंग आउटफिट कर्व दिखाने का भी शानदार तरीका है। चलिए जानते हैं किन एक्ट्रेस पर जंचती है बॉडीकॉन ड्रेस।

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान की ऑवरग्लास फिगर है। इसी की वजह से कर्व दिखाने के लिए उनके ऊपर बॉडी हगिंग गाउन और बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट बैठते हैं। अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर सुहाना खान कुछ इसी लुक में नजर आई थीं।

जाह्नवी कपूर

जल्द ही मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म में नजर आने वाली जाह्नवी कपूर बॉडीकॉन ड्रेस से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती नजर आती हैं। वे अक्सर ड्रामेटिक, ब्लिंगी, फिटेड गाउन में नजर आती हैं। देखिए, उनकी एक ऐसी ही तस्वीर।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे की पिंक लेटेस्ट ड्रेस इस लिस्ट में शामिल है। बार्बी डॉल की तरह दिखने वाली अनन्या पांडे कभी-कभी कार्दशियन वाइब्स भी देती हैं। चाहे कोई इवेंट हो या फिर फ्रेंड्स के साथ कैजुअल हैंगआउट, अनन्या बॉडीकॉन ड्रेस में खूब फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।

शनाया कपूर

बेशक, शनाया कपूर ने अभी तक एक्टिंग में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन स्टार किड शनाया सोशल मीडिया पर अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना और अन्यया के साथ अक्सर कैमरे में कैद हो जाती हैं। शनाया के पास भी बॉडीकॉन ड्रेसेस की कमी नहीं है। उनका यह लुक एक जीता जागता उदाहरण है।

खुशी कपूर

जाह्नवी कपूर की बहन और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी फैशनिस्टा है। उनका ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार है। लेपर्ड प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस  इसी का एक उदाहरण है। ये भी पढ़ें: IMDB Top 100 Most Viewed सेलेब्स में टॉप 10 में कौन? Samantha Ruth Prabhu हुईं अपग्रेड 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.