TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Old Heavy Kurti Reuse: अब पुरानी कुर्ती नहीं होगी वेस्ट, बना सकते हैं स्टाइलिश स्कर्ट, देखने वाले हो जाएंगे हैरान

Old Heavy Kurti Reuse: अगर आपके वॉर्डरोब में भी कोई पुरानी और हैवी कुर्ती रखी हुई है जिसे आप कई बार पहन चुके हैं। लेकिन वो आपकी इतनी फेवरेट हैं की किसी को देने का मन नहीं करता तो हम आपके लिए एक आइडिया लेकर आये हैं। ये आपके बहुत काम का होने वाला है। […]

Old Heavy Kurti Reuse: अब पुरानी कुर्ती नहीं होगी वेस्ट, बना सकते हैं स्टाइलिश स्कर्ट, देखने वाले हो जाएंगे हैरान
Old Heavy Kurti Reuse: अगर आपके वॉर्डरोब में भी कोई पुरानी और हैवी कुर्ती रखी हुई है जिसे आप कई बार पहन चुके हैं। लेकिन वो आपकी इतनी फेवरेट हैं की किसी को देने का मन नहीं करता तो हम आपके लिए एक आइडिया लेकर आये हैं। ये आपके बहुत काम का होने वाला है। दरअसल कई बार हमारे वॉर्डरोब में हैवी और महंगी कुर्ती रखी होती है, जिसे हमकई फंक्शन में पहन चुके होते है। लेकिन बावजूद इसके उसे अपने वॉर्डरोब से निकालने का मन नहीं करता। ऐसे में वो कुर्ती पड़े-पड़े सिर्फ धुल चाट रही होती है। ज्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में ऐसी कुर्ती रखी होती है जो अच्छी-खासी कॉस्टली होती है और काफी हैवी भी। लेकिन कई बार पहनने की वजह से उसे पहनने के मन नहीं करता तो आप उसे रीयूज कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट आडियाज लेकर आ रहे हैं जो आपकी कुर्ती का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल बताएगा। और आपको सबसे अलग और स्टाइलिश लुक देगा। तो आइए जानते हैं आपकी कुर्ती के स्टाइलिश रीयूज के बारे में। और पढ़िए –Shilpa Shetty Red Avatar: शिल्पा शेट्टी के रेड लुक ने गिराई बिजली, फैंस हुए मदहोश

हैवी कुर्ती से बनाएं ब्लाउज या टॉप

अगर आपके पास हैवी चोली वाली कुर्ती है। और उसे आप कई बार पहन चुके हैं। लेकिन अब पहनने का मन नहीं है तो आप उससे टॉप या ब्लाउज बना सकते हैं। इसके ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पहन सकते हैं। साथ हैं इसका टॉप जीन्स के साथ पहने अपने स्टाइलिश लुक से सबके होश उड़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कुर्ती के ऊपरी हिस्से को अलग करवाना होगा और उसे अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं।

अनारकली से बनाए फ्लोर लेंथ ड्रेस

जिन महिलाओं के पास लॉन्‍ग अनारकली कुर्ती है। वो इससे हैवी फ्लोर लेंथ ड्रेस तैयार करवा सकती हैं। जो आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा। इसके लिए आप अपनी कुर्ती में केन या फिर हैवी लाइनिंग जुड़वा सकती हैं। ये ड्रेस आप जिस भी पार्टी में पहनेंगी उसमें चार चांद लग जायेंगे। और पढ़िए –Madhuri Dixit Looks: माधुरी दीक्षित ने साड़ी में बरपाया कहर, फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज

अनारकली से बनाएं स्कर्ट

जो महिलाएं लॉन्ग स्कर्ट पहनने की शौकीन हैं। और उनके पास अनारकली कुर्ती है, जिसे कई बार पहनकर बोर हो चुकी है तो आप इससे स्कर्ट भी बनवा सकती है। ये देखने में और पहनने में भी बहुत ही अच्छा और एलिगेंट लुक देगी। इसके लिए आप अनारकली सूट से नीचले हिस्से से स्कर्ट बनवा सकती हैं। आपको इसमें लाइनिंग लगवानी पड़ेगी। साथ में मिस मैच ब्लाउज के साथ अनारकली के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो अनारकली की चोली से ही ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। अभी पढ़ें - Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.