TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Hairstyles for Summer: क्लासी Hair Style के साथ पाएं स्टाइलिश समर लुक

Hairstyles for Summer: मौसम बदलने के साथ महिलाओं के न सिर्फ कपड़ों के स्टाइल बदलते हैं बल्कि हेयर स्टाइल भी बदल जाते हैं। दरअसल उमस भरी गर्मी की वजह से इंसान इतना परेशान हो जाता है कि बालों का जुड़ा सा बांध लेता है। लेकिन वो लुक को थोड़ा खराब सा कर देता है। इसके […]

Hairstyles for Summer: मौसम बदलने के साथ महिलाओं के न सिर्फ कपड़ों के स्टाइल बदलते हैं बल्कि हेयर स्टाइल भी बदल जाते हैं। दरअसल उमस भरी गर्मी की वजह से इंसान इतना परेशान हो जाता है कि बालों का जुड़ा सा बांध लेता है। लेकिन वो लुक को थोड़ा खराब सा कर देता है। इसके अलावा खुले हुए बाल धूप की वजह से खराब हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है की आप उन्हें अच्छे से बांधकर रखें। आज हम आपके लिए कुछ खास प्रकार के हेयर स्टाइल लेकर आ रहे हैं जो गर्मियों में आपके लुक में चार चांद लगा देंगे और बाल डैमेज भी नहीं होंगें।

हाई बन हेयर स्टाइल  Hairstyles for Summer

अगर गर्मियों में आप अपने बालों को एक नया लुक देना चाहती हैं तो हाई बन हेयर स्टाइल बहुत ही क्लासी हेयर स्टाइल्स में से एक है। अगर आप कॉलेज या ऑफिस गोइंग वीमेन हैं तो ये हेयर स्टाइल आप पर बेहद सूट करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लें और मिड के थोड़े से बालों को लेकर बैक कॉम करें। कॉम करने के बाद आप उससे एक हल्का पफ तैयार कर लें। अब कान से 1 इंच छोड़कर 2 छोटी-छोटी चोटी बना लें। इसी तरह आप दूसरी तरफ से भी ऐसा ही स्टाइल कर लें। इसके बाद सारे बालों को इकट्ठा करते हुए एक हाई पोनीटेल बनानी है। अब बालों को ट्विस्ट करते हुए इसका एक जूड़ा तैयार करें। अब बॉबी पिंस की मदद से बन को पिनअप कर दें। लो बन गया आपका हाई बन हेयर स्टाइल।

लो बन हेयर स्टाइल

कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें हाई बन स्टाइल से सिर में दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में आप लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ये बहुत ही यूनिक और क्लासी लुक देता है। लो बन को आप साड़ी, सूट या फिर एथेनिक ड्रेस के साथ भी बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके सारे बालों को पीछे ले जाकर एक लो पोनीटेल बना लें। अब आगे से आप दोनों साइड से फ्लिक्स निकाल लें, ताकि लुक को स्टाइलिश बना सकें। अब पोनीटेल को ट्विस्ट करें और इसे लो बन बनाएं। फिर बॉबी पिन की मदद से बन को अच्छे से पिनअप करें। अब अपने बालों में हेयर स्प्रे करें, ताकि बाल सेट रहें।

मैसी लो बन हेयर स्टाइल

अगर लुक को थोड़ा फंकी सा बनाना है तो आप मैसी लो बन ट्राई कर सकते हैं। ये बहुत ही अच्छा लगता है और आपको एलिगेंट लुक भी देता है। आप इस हेयर स्टाइल को वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी बना सकते हैं। इसके लिए आप, सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके सारे बालों को पीछे ले जाकर एक लो पोनीटेल बनाएं। बालों को मैसी बनाने के लिए आप हल्के हल्के हाथों से आगे के बालों को ढीला कर लें। पोनीटेल को ट्विस्ट करें और इससे लो बन बनाएं। बॉबी पिन की मदद से बन को पिनअप करें। अब अपने बालों में हेयर स्प्रे करें।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.