Zubeen Garg Death: बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग के जाने से जहां पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ असम में जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. बीते दिन गुवाहाटी में जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए गए, इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं इन सब के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा जुबीन गर्ग से जुड़ी एक बात की अपडेट दी जा रही है. हाल ही में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर एक अपडेट दिया है. जिसमें जुबीन गर्ग की मौत का कारण बताया गया है.
जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंगापुर हाई कमिशन की तरफ से जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र भेज दिया गया है. इसमें बताया गया है कि जुबीन गर्ग की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है. लेकिन यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग है और मृत्यु प्रमाण पत्र भी अलग है. सरकार ये सभी दस्तावेज CID को भेजेगी. इसके अलावा असम सरकार के मुख्य सचिव सिंगापुर हाई कमिशन से जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भी संपर्क कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की तीसरे दिन हुई छप्परफाड़ कमाई, जानें कैसा Nishaanchi और Ajey का हाल
जुबीन गर्ग की मौत की जांच
वहीं, न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आश्वासन दिया है कि जुबीन गर्ग की मौत की वजह को लेकर आगे की जांच की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मृत्यु प्रमाण पत्र पूरी तरह से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से अलग है. राज्य सरकार की तरफ से इस रिपोर्ट को हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
कब होगा जुबीन का अंतिम संस्कार?
बता दें कि जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सिंगापुर से दिल्ली और दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर, मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे कमरकुची गांव में होगा.