TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Katrina Kaif संग अपना थ्रोबैक वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं Zareen Khan, बोलीं- ‘वो मेरी इंस्पिरेशन थीं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को जरीन खान ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया। इस वीडियो में जरीन उस समय की एक झलक दिखा रही हैं जब वे फिल्म 'रेस' की प्रीमियर नाइट में शामिल हुई थीं और अभिनेत्री कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ ले रही थीं। खास बात ये है कि उस वक्त जरीन खुद फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं थीं।

जरीन ने पोस्ट में लिखी दिल छू लेने वाली बात 

वीडियो के साथ जरीन ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा कि एक आम लड़की जो बस सपना देख रही थी। वीडियो में जरीन की मासूम मुस्कान और आंखों में चमक साफ नजर आ रही है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक से प्रभावित एक लड़की के सपनों को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि एक दोस्त की मदद से उन्हें उस इवेंट में जाने का मौका मिला और वही पल उनके दिल में आज तक ताजा है।

'वो मेरी इंस्पिरेशन थीं'

जरीन ने पोस्ट में लिखा कि वे उस समय कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन थीं और उन्हें पहली बार इतने पास से देखना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने यह भी बताया कि उसी पल ने उनके भीतर एक नया आत्मविश्वास और एक सपने को जन्म दिया, फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने का।

'तुलना ने किया अंदर से कमजोर'

जरीन ने यह भी शेयर किया कि जब उन्होंने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा, तो लगातार उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की जाने लगी। शुरुआत में यह तुलना उनके लिए एक तारीफ की तरह थी, लेकिन समय के साथ यही तुलना उनके लिए दबाव और तनाव का कारण बन गई। उन्होंने माना कि पहले से ही वे अपने वजन और लुक्स को लेकर असहज महसूस करती थीं और बार-बार की जाने वाली तुलना ने उनके आत्मविश्वास को झकझोर दिया।

जरीन का अब तक का फिल्मी सफर

'वीर' के बाद जरीन ‘रेडी’ के लोकप्रिय गाने ‘कैरेक्टर ढीला’ और फिल्म ‘हाउसफुल 2’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। हालांकि उन्हें करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2019 में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में फिल्म ‘चाणक्य’ के जरिए डेब्यू किया और खुद को एक मजबूत कलाकार के रूप में साबित किया। ये भी पढ़ें- ‘Aap Jaisa Koee’ की रिलीज से पहले R Madhavan की ये 5 मूवी जरूर देखें, छू लेगी आपका दिल  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.