Zaira Wasim Gets Married: बॉलीवुड को ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर और 'द स्काय इज पिंक' जैसी शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में शादी कर ली. इस बात की जानकारी जायरा ने खुद सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करके दी. हालांकि, इन तस्वीरों में जायरा और उनके पति का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. ये तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. चलिए देखते हैं कि उन्होंने अपने फैंस को यह शॉकिंग जानकारी क्या कह कर दी?
निकाह की फोटोज वायरल
जायरा वसीम सोशल मीडिया पर लंबे समय बाद एक्टिव हुई हैं और अपने फैंस को एक शॉकिंग खबर दे दी। जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की 2 तस्वीरें शेयर कीं. वैसे इन दोनों ही फोटोज में जायरा और उनके पति का चेहरा नहीं दिख रहा है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस जायरा मेहंदी वाले हाथों से निकाहनामे पर साइन करती दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में जायरा अपने पति के साथ खड़ी हैं और दोनों आसमान में चांद को देख रहे हैं. इस तस्वीर में भी दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की 16वें दिन कमाई में आई कमी, जानें कैसा रहा Dude का पहला दिन
जायरा ने कहा, 'कबूल है'
जायरा ने शादी की खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए एक ब्यूटीफुल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कबूल है.’ इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके निकाह की तस्वीरें और इंटरनेट पर उनकी शादी की खबरें तेजी से वायरल होने लगीं. उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ कर दी. जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को शादी की बधाई दी और कुछ लोगों ने हैरानी जाहिर की. बता दें, जायरा वसीम ने शादी की फोटोज में लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है. वहीं, उनके पति ने ऑफ व्हाइट कलर का ड्रेस पहना हुआ है.
पीक पर छोड़ा करियर
बता दें कि जायरा वसीम ने साल 2019 में धार्मिक कारणों से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. जायरा वसीम ने ये फैसला अपने करियर के पीक पर लिया. उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर भी काफी कम एक्टिव हो गईं. उन्हें आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' में देखा गया था.