TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मेरे नाम से उनका घर चल रहा है…’, युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के आरोपों पर दिया करारा जवाब

Yuzvendra Chahal On Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने राइज एंड फॉल शो में युजवेंद्र चहल पर शादी के दो महीने में ही धोखा देने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद युजी ने इन आरोपों पर खुलकर बात की.

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के आरोपों पर दिया जवाब (photo source- social media)

Yuzvendra Chahal On Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी और इस साल मार्च में दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद दोनों आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. इस दौरान लोग धनश्री को जमकर ट्रोल करते नजर आए, तो वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी सामने आए थे. इतना ही नहीं लोगों ने धनश्री को एलिमनी अमाउंट के लिए खूब ट्रोल किया था. हाल ही में धनश्री ने युजवेंद्र पर चीटिंग के आरोप लगाए है. जिसके बाद से ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब युजी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें जवाब दिया है.

एक्स वाइफ ने लगाए चीटिंग के आरोप

धनश्री वर्मा फिलहाल अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. हाल ही में, धनश्री शो में कुब्रा सैत से बातचीत के दौरान ये बोलती नजर आती हैं कि उन्होंने युजवेंद्र को शादी के दो महीने में ही चीट करते पकड़ लिया था. उनके इस स्टेटमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. लोग युजवेंद्र चहल पर भी कई सवाल उठाते नजर आ रहे है. आइए जानते हैं युजवेंद्र ने इन बातों पर क्या कहा?

मेरे नाम से घर चल रहा

युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को बेकार और झूठा बताया है. उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी हैं और वो धोखा नहीं देते. वो कहना है कि अगर कोई शादी के दो महीने में ही चीट करता है, तो क्या वो रिश्ता इतना लंबा चलेगा? युजी का कहना है कि वो लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अब बाकी लोगों को भी आगे बढ़ जाना चाहिए. वो आगे कहते हैं कि कुछ लोग अभी भी पास्ट में ही अटके हुए हैं. अगर उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वो ऐसा करना जारी रखे. लेकिन उन्हें इन बातों से अब कोई फर्क नहीं पड़ता. अंत में उन्होंने कहा कि वो इन चीजों को भूला चुके हैं, कोई भी कुछ भी बोल देता है और सोशल मीडिया पर वो बातें चल जाती हैं. 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच सिर्फ एक है और वो उन लोगों को पता है जो उनके लिए मायने रखते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.