Sunday, 3 November, 2024

---विज्ञापन---

‘सब फेक…’ डिवोर्स रूमर्स के बीच गौरव-रितु को करवाचौथ मनाते देख भड़के लोग, बुरी तरह कर रहे ट्रोल

Gaurav Taneja Ritu Rathee: बीते दिनों पहले गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक की खबरें सामने आई थीं, मगर अब लगता है कि दोनों ने अपने बीच की अनबन को सुलझा लिया है। करवाचौथ के मौके पर गौरव ने रितु के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिससे साफ हो गया है कि दोनों के रिश्ता अब पहले जैसा हो गया है। 

Gaurav
Gaurav

Gaurav Taneja Ritu Rathee: मशहूर इंडियन यूट्यूबर-पायलट गौरव तनेजा और उनकी वाइफ पायलट और इन्फ्लुएंसर रितु राठी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों पहले कपल के तलाक की खबरें सामने आई थीं, मगर अब लगता है कि दोनों ने अपने बीच की अनबन को सुलझा लिया है। करवाचौथ के मौके पर गौरव ने रितु के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिससे साफ हो गया है कि दोनों के रिश्ता अब पहले जैसा हो गया है। 

रितु के मेंहदी वाला वीडियो (Gaurav Taneja Ritu Rathee)

‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से फेमस गौरव तनेजा और उनकी वाइफ रितु राठी के रिश्ते में दरार की खबरों ने बीते दिनों हर किसी को हिलाकर रख दिया था। यह कपल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और ऐसे में इनके अलग होने की खबर सबके लिए शॉकिंग थी। मगर अब लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। डिवोर्स रूमर्स के बीच गौरव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें रितु मेंहदी लगवाती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में Shraddha Arya ने रखा करवाचौथ व्रत, मेंहदी फ्लॉन्ट करती आईं नजर

करवाचौथ पर साथ आए रितु-गौरव 

आज हर सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत कर रही है और ऐसे में रितु भी गौरव के लिए यह व्रत कर रही हैं। गौरव ने बीती रात का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो अपनी वाइफ रितु के साथ मेंहदी स्टॉल पर दिख रहे हैं। जहां पीछे आराम से बैठकर रितु मेंहदी लगवा रही हैं और काफी खुश हैं। गौरव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अपना अपना नाम ढूंढ लेना भाई प्लीज जरूर से.. अपनी वाली के हाथ में।’

यूजर्स कर रहे ट्रोल

गौरव तनेजा और रितु राठी के अचानक तलाक की अफवाहों से फैंस को धक्का लगा था। मगर अब इन दोनों के कुछ ही समय में फिर से साथ आने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। गौरव और रितु के डिवोर्स रूमर्स को लोग उनका पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आप लोगों ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है!!!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘पब्लिसिटी स्टंट से भी कमबैक नहीं हुआ।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘अरे दीदी चल कपाट से करवाचौथ जल्दी चली गईं।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘सब फेक लग रहा है भाई।’

यह भी पढ़ें: ‘दबंग 3’ एक्टर की मां का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम, सदमे में सुपरस्टार

First published on: Oct 20, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.