यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ गिरफ्तार, वीडियो बनाकर की थी गंदी हरकत, बच्चों के यौन शोषण से जुड़ा मामला
YouTuber Kuwari Begum Arrested: सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी वीडियो बनाकर कोई फेमस होना चाहता है और इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए एक महिला यूट्यूबर बच्चों का यौन शोषण कैसे करें, जैसी घिनौनी और शर्मनाक वीडियो बनाकर शेयर कर रही थी। इस महिला यूट्यूबर के चैनल का नाम 'कुंवारी बेगम' है और इस तरह के गंदे कंटेंट बनाने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला यूट्यूबर पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने भी संज्ञान लिया है।
गंदी बात सिखाने का लगा आरोप
यूट्यूब हर तरह के सवालों का जवाब मिल जाता है, मगर अब लोग पैसा कमाने के लिए इस पर गंदी बातें तक सिखाने पर उतर आए हैं। गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस ने ऑनलाइन गंदी बातें सिखाने के आरोप में महिला यूट्यूबर को अरेस्ट किया है। यह महिला अपने यूट्यूब चैनल 'कुंवारी बेगम' पर अश्लील बातें लोगों को बताती थी। वो अपने चैनल पर मासूम बच्चों का यौन शोषण कैसे करें। मास्टरबेट कैसे किया जाए। इस तरह की गंदी और अश्लील बातें ये महिला ऑनलाइन पर सरेआम लोगों को सीखा रही थी।
यूट्यूबर 'कुंवारी बेगम' कौन ?
'कुंवारी बेगम' नाम का अश्लील यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला यूट्यूबर का असली नाम शिखा मैत्रेय है। 23 साल की यूट्यूबर 'कुंवारी बेगम' शिखा को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, वो गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंद्रगढ़ी इलाके में रहती हैं। शिखा ने NEFT से साल 2021 से 2022 में पढ़ाई भी की थी और बैंगलोर में आदित्य बिड़ला कंपनी में जॉब कर चुकी है।
दो साल से चला रही चैनल
बताया जा रहा है कि शिखा मैत्रेय पिछले दो साल से यूट्यूब चैनल चला रही है और वो आखिर तीन महीनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। महिला यूट्यूबर के खिलाफ कई लोगों की शिकायत करने के बाद जब ये मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के पास पहुंचा। तब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 12 जून की देर शाम यूट्यूबर 'कुंवारी बेगम' के खिलाफ FIR दर्ज की। यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चैनल से सभी विवादित वीडियो को डिलीट करवा दिया है।
यह भी पढ़ें: 4 साल छोटे एक्टर संग तीसरी शादी करेगी एक्ट्रेस! प्यार की ‘चाहत’ में दो बच्चे, दो बार तलाक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.