Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने मामले में पुलिस ने एक और आरोपी शूटर को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस ने प्लानिंग करने और घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। बता दें कि दो दिन पहले ही फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने एल्विश यादव पर फायरिंग करने वाले एक शूटर इशांत गांधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। अब एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
फरीदाबाद से किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी शूटर का नाम जतिन है, जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है। आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिला के पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बीते दिन शनिवार को कॉलोनी के पास स्थित हनुमान मंदिर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपी जतिन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वह गुरुग्राम में पिछले करीब दो महीने से रेपिडो बाइक चलाने का काम कर रहा है। उसने ही एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों को बाइक दी थी। उसे इस वारदात के बारे में भी जानकारी है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर गोलीबारी करने वाले शूटर का एनकाउंटर, 5 दिन बाद पुलिस ने दबोचा
एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने एक और आरोपी शूटर इशांत गांधी को गिरफ्तार किया था। दो दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर 30 की क्राइम ब्रांच टीम ने गांव फरीदपुर के पास घेराबंदी करते हुए तड़के सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच इशांत का एनकाउंटर किया था। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी।