Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

शाहरुख खान, रोहित शेट्टी ने ‘लुंगी डांस’ क्यों किया रिजेक्ट? हनी सिंह ने इंटरव्यू में किया रिवील

Yo Yo Honey Singh: रैपर और सिंगर हनी सिंह के सभी गाने हिट हो जाते हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने सुपरहिट गाने लुंगी डांस को लेकर कुछ सीक्रेट्स रिवील किए जो शॉकिंग हैं...

Honey Singh

Yo Yo Honey Singh: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh)  एक ऐसे सिंगर और रैपर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी है। उनके हिट सॉन्ग ‘लुंगी डांस’, ‘पार्टी ऑल नाइट’ और ‘ब्लू है पानी-पानी’ जैसे गाने लोगों की जुबान पर चढ़ रहते हैं। रैपर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘लुंगी डांस’ तो एक ऐसा गाना है जो न सिर्फ लोगों के जुबान पर होता है, साथ ही डीजे पर न बजे तो मजा ही नहीं आता। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख खान ने इस गाने के लिए मना कर दिया था। ऐसे में हनी सिंह ने एक ऐसा फैसला लिया कि सभी हैरान हो गए।

शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था ‘लुंगी डांस’

रैपर हनी सिंह का सुपर-डुपर हिट गाना ‘लुंगी डांस’ बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर चढ़ा रहता है। इस गाने की धुन पर डीजे पर बवाल कट जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान ने इस गाने के लिए मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस गाने में दम नहीं है। गाना 20 दिन तक रिजेक्ट रहा। एक्टर ने कहा कि उन्हें तो अंग्रेजी बीट और पार्टी ऑल नाइट जैसा गाना चाहिए था। उन्हें ये गाना समझ ही नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Devara X Review:  Jr. NTR और जाह्नवी की जोड़ी हिट या फ्लॉप? देवरा में किसका काम बेहतर

सिंगर बनाने का लिया फैसला

लल्लन टॉप में एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि जब शाहरुख खान ने इस गाने के लिए मना कर दिया तो वो इस बात से चिढ़ गए। उन्होंने बताया कि वो भूषण के साथ उनके ऑफिस में बैठे थे, तो उन्होंने पूछा कि इसका क्या करना है। आपको भी लगता है कि इसमें दम नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तो सुपरहिट सॉन्ग हैं जो लोगों की समझ में ही नहीं आ रहा। हनी ने भूषण से कहा कि क्या इसे शूट करें अकेले निकालें, तो भूषण ने हां बोल दिया।

20 बच्चों के साथ गाना निकालने का बनाया प्लान

हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने भूषण के साथ मिलकर प्लान बनाया कि वो हैदराबाद फिल्म सिटी में 20 बच्चों के साथ इस गाने को शूट करेंगे। सभी को लुंगी पहनाएंगे और उनके साथ इस गाने को बनाएंगे। इस प्लान के बारे में शाहरुख खान को पता चला कि हनी तो अकेले ही गाना निकाल रहा है तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां बोल दिया और उसे अपनी फिल्म के लिए फाइनल कर लिया। ये गाना इतना सुपरहिट हुआ कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया। लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि फिल्म के हिट होने के पीछे इस गाने का बड़ा हाथ है।

यह भी पढ़ें: कमिश्नर का बेटा पहली फिल्म में ‘चैंपियन’, फिर ऑनस्क्रीन विलेन, पत्नी की मौत ने तोड़ा, लौटा प्यार

First published on: Sep 27, 2024 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.