Monday, December 11, 2023
-विज्ञापन-

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट, अभिमन्यु ने मंजरी से तोड़ा रिश्ता

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 18 October 2023: सुरेखा की बातें कही न कही अक्षरा को सही लग रही है, मंजरी के असली चेहरे सामने आएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 18 October 2023: स्टार प्लस का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अक्षरा की प्रेग्नेंसी सामने आने के बाद एक बार फिर अभिमन्यु और अक्षरा ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से मंजरी के अलावा बाकि सब लोग खुश है लेकिन मंजरी अक्षरा को उसके बच्चे के साथ एक्सेप्ट करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और अब उसकी इसी नाराजगी की वजह से अभिमन्यु ने घर छोड़ दिया है। मंजरी ने अब अभिमन्यु को हर हाल में पाने की जिद्द पकड़ ली है।

यह भी पढ़े: Haryanvi Hot Dance: रचना तिवारी के ठूमकों ने मचाया गदर, वीडियो हो रहा वायरल

मंजरी ने किया सुसाइड

अभिमन्यु अपना घर छोड़कर अक्षरा के पास रहने आ जाता है और इस बात से उसकी मां मंजरी को धक्का लग गया है। वो इस बात के लिए सिर्फ अक्षरा को ब्लैम करती है। मंजरी अक्षरा के घर आकर उसे बोलती है कि उसने उसका बेटा छीन लिया है और उसे काफी कुछ सुनाती है। अक्षरा भी मंजरी को अभि की खुशी के लिए शादी के लिए मानने के लिए बोलती है लेकिन वो बिल्कुल भी तैयार नहीं होती है। आखिर में मंजरी उसे धमकी देती है कि अभि उसे छोड़कर वापस अपनी मां के पास आएगा। घर जाने के बाद मंजरी गुस्से में अभिमन्यु को घर लाने की जिद्द में अपने हाथ की नस काट लेती है।

अभिमन्यु पहुंचा घर (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 18 October 2023)

अभिमन्यु को जैसे ही अपनी मां के बारे में पता चलता है तो वो सीधे मंजरी के पास भाग जाता है। मंजरी अपने बेटे को देखकर खुश हो जाती है और उसे लगता है कि अभि अक्षरा को छोड़कर आ गया है। मां-बेटे बात करते हैं तभी अक्षरा का कॉल आता है और अभिमन्यु उसे बताता है कि मां को होश आ गया है। अक्षरा चैन की सांस लेती है और तभी सुरेखा उसे बोलती है कि उसे लगता है कि मंजरी ने सिर्फ सुसाइड करने का नाटक किया है। अक्षरा को भी कहीं ना कहीं उसकी बात सही लगती है।

जमीन पर गिरी अक्षरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 18 October 2023)

इन सब के बीच में अक्षरा और अभिमन्यु के कोर्ट से शादी के पेपर आते हैं और उसे देखकर अक्षरा और अभी दोनों खुश होते हैं। अक्षरा के घर में पूजा रखी जाती है लेकिन मंजरी आकर सब खराब कर देती है। वो मंजरी के साथ अक्षरा बात करते हुए सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है। अक्षरा के नीचे गिर जाने से सब लोग उसकी तरफ भागते है और मंजरी भी शॉक्ड हो जाती है। सब लोग मंजरी को देखने लगते है और उन्हें लगता है कि मंजरी ने ही यह सब कुछ किया है।

अक्षरा के बच्चे पर आई मुसीबत

अक्षरा को अभिमन्यु उठाकर सीधे हॉस्पिटल की तरफ भागता है और उसके पीछे सारे लोग जाते हैं। मंजरी भी उनके पीछे जाने लगते हैं और तो सब सुरेखा उसे बुरी नजरों से देखती है। अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को आने वाले बेबी की फिक्र होती है और अक्षरा उसे बोलती है कि अभि मेरे बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा की हालात खराब हो जाएगी। अक्षरा के बेबी को लेकर भी सब लोग परेशान हो जाते हैं और सब उन दोनों की फिक्र करने लगते हैं। मंजरी के सुसाइड का नाटक सबके सामने आ जाएगा और अभिमन्यु उससे नफरत करने लगेगा।

Latest

Yeh rishta kya kehlata hai: अभीरा के खिलाफ साजिश, क्या अरमान के सामने आएगा दादीसा का सच

Yeh rishta kya kehlata hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा रात को अरमान को रूही से घर के बाहर बातें करते देख लेती है।

Don't miss

Yeh rishta kya kehlata hai: अभीरा के खिलाफ साजिश, क्या अरमान के सामने आएगा दादीसा का सच

Yeh rishta kya kehlata hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा रात को अरमान को रूही से घर के बाहर बातें करते देख लेती है।

Yeh rishta kya kehlata hai: अभीरा के खिलाफ साजिश, क्या अरमान के सामने आएगा दादीसा का सच

Yeh rishta kya kehlata hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा रात को अरमान को रूही से घर के बाहर बातें करते देख लेती है।

‘ओ माही’ सॉन्ग हुआ OUT… किंग खान का स्वैग कर देगा घायल, आपको पता है डंकी का मतलब? नहीं तो जान लें

Shahrukh Khan Dunki Drop 5: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए 2023 लकी साबित हुआ है। 'पठान' (Pathan) और 'जवान' (Jawaan) से तहलका मचाने...

तकरार से हुई प्यार की शुरुआत, फिल्मी है Anushka Sharma और Virat Kohli की Love Story, देखें Unseen Pics

Anushka Sharma Virat Kohli wedding anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के प्यार और...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here