Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्टर बनने वाले हैं पापा, शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हैं वाइफ
Sheena Bajaj Rohit Purohit
Sheena Bajaj Rohit Purohit Announce Pregnancy: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाले एक्टर रोहित पुरोहित के घर से एक खुशखबरी सामने आई है। टीवी एक्टर रोहित पुरोहित के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। रोहित पुरोहित की वाइफ और एक्ट्रेस शीना बजाज ने शादी के 6 साल बाद सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। कपल 2025 में शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और इस खबर के सामने आते ही फैंस दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Misha Agarwal की निधन की असली वजह रिवील, 6 दिन बाद परिवार ने खोला राज
पापा बनने वाले हैं रोहित पुरोहित
रोहित पुरोहित की पत्नी शीना बजाज शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं और कपल ने यह गुड न्यूज खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शीना और रोहित टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं और दोनों के फैंस इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रोहित और शीना ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के लिए खास फोटोशूट कराया है, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।
प्रेग्नेंसी का फर्स्ट ट्राइमेस्टर
इस वीडियो को शेयर करते हुए शीना बजाज ने कैप्शन में लिखा, 'आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद की जरूरत है। कृपया हमें आशीर्वाद दें, हमें बस इतना ही चाहिए, मैं अपने जीवन के मदरहुड फेज का सामना करने के लिए शक्ति और साहस के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, कृपया प्रार्थना करें कि मेरी यात्रा सुचारू रूप से चले, अपनी गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में अपने प्रशंसकों के साथ सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं।'
शादी 6 साल बाद करेंगे बेबी का वेलकम
रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने एक-दूसरे को कई साल तक डेट करने के बाद साल 2019 को शादी रचाई थी। कपल की शादी में फिल्मी दुनिया के भी इनके कई दोस्त शामिल हुए थे, हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया था कि उनके परिवार की तरफ से शीना और उन पर बच्चे को लेकर कोई दवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Teaser: क्रूज होगा हाउसफुल, ‘किलर कॉमेडी’ में 18 स्टार्स लगाएंगे सस्पेंस का तड़का
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.