TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Yeh Jawaani Hai Deewani के एक्टर की पत्नी का निधन, पति ही पहले छोड़ चुके दुनिया

Farooq Shaikh Wife Roopa Jain Passes Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर फारूक शेख के घर से दीवाली से पहले मातम पसर गया है। फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

farooq sheikh wife death
Farooq Shaikh Wife Roopa Jain Passes Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर फारूक शेख के घर से दीवाली से पहले मातम पसर गया है। फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और उनकी मौत की पुष्टि बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपल की करीबी दोस्त शबाना आजमी ने की है। बता दें कि 11 साल पहले 'ये जवानी है दीवानी' एक्टर फारूक शेख दुनिया छोड़ चुके हैं और अब उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है। शबाना आजमी ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह दिवंगत एक्टर की वाइफ रूपा ने आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो अभी तक अपने पति की मौत से ठीक से उबर नहीं पाई थी और वो अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश कर रही थीं। यह भी पढ़ें: मौत से पहले Kanguva एडिटर का आखिरी पोस्ट, देर रात घर में पाए गए थे मृत

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.