---विज्ञापन---

Year Ender 2025: Kantara से Mirai तक…, 2025 में साउथ की इन 5 फिल्मों में बॉलीवुड को चटाई धूल

Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं. इसमें से कुछ सुपरहिट रहीं तो कुछ फ्लॉप फिल्में साबित हुईं. चलिए आपको साउथ की उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को धूल चटाई है.

YEAR ENDER 2025

Year Ender 2025: साल 2025 इस अपने आखिरी पड़ाव पर है. ये साल कई लोगों के लिए अच्छा साबित हुआ तो कुछ के लिए बुरा साबित हुआ. भारतीय फिल्मों और इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए भी साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जहां इस साल बॉलीवुड की कई हाई बजट मूवीज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. वहीं, साउथ की कई कम बजट वाली फिल्मों ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आज हम आपके लिए साउथ की ऐसी 5 फिल्में लेकर आए हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉलीवुड को धूल चटाई है.

Kantara: A Legend Chapter-1

कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चेप्टर-1' को तो किसी पहचान की जरूरत नहीं है. साल 2022 में आई फिल्म 'कांतारा' की इस प्रीक्वल ने साल 2025 का बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर लिया, जहां फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 87.7 करोड़ की कमाई की. ऋषभ शेट्टी की 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 621.35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 851.15 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके अलावा ओटीटी पर भी फिल्म छाई हुई है.

---विज्ञापन---

Mahavatar Narsimha

लिस्ट की अलगी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' है, जिसे कुल 30 करोड़ के बजट में बनाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की एक नई कहानी लिखी. इस एनिमे मूवी ने भारत में 250.30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 326.10 करोड़ का कारोबार किया. ये साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो अब ऑस्कर के लिए भेजी गई है.

---विज्ञापन---

Lokah Chapter 1: Chandra

कल्याणी प्रियादर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोका चेप्टर 1: चंद्रा' भी एक ऐसी मूवी है, जिसे पहचान की जरूरत है. मलयालम भाषा की इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस तक को हिला कर रख दिया. महज 35 करोड़ के बजट में बनी 'लोका चेप्टर 1: चंद्रा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 156.85 करोड़ और दुनियाभर में 303.80 करोड़ कलेक्शन किया. इसी के साथ 'लोका' इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी.

Mirai

तेजा सज्जा की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मिराई' भी इस लिस्ट में शामिल है. तेलुगु भाषा की इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में काफी कमाई की. 'मिराई' को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने अपने बजट से दोगुना कमाई की. मूवी ने भारत में 94.85 करोड़ और वर्ल्डवाइड 144.35 करोड़ का व्यापार किया.

Sankrathiki Vasthunam

वेंकटेश दग्गुबाती और मीनाक्षी चौधरी की फिल्म 'संक्रातिकि वस्तुनाम' ने तो अपने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई की है. फिल्म 65 करोड़ के बजट में बनी थी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 267 करोड़ था. वहीं, भारत में इस फिल्म ने 213.70 का बिजनेस किया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---