Year Ender 2024: इन 7 फ्लॉप फिल्मों का छूटा पसीना, बजट तक जाने में याद आई ‘नानी’
2024 Flops Movies
Year Ender 2024 Flops Movies: दिसंबर महीने आ चुका है और यह साल 2024 का आखिरी महीना है। साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। मगर कुछ ऐसी फिल्में भी थीं, जिन्हें दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। इन फिल्मों में कुछ को तो बड़े बैनर और बजट ने बनाया था, लेकिन सुपरस्टार्स भी कमजोर कहानी के देखने के लिए ऑडियंस नहीं बटोर पाए। इस वजह से इनके लिए अपने बजट तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल भरा सफर रहा।
साल 2024 की 5 बड़ी फ्लॉप फिल्में- (Year Ender 2024 Flops Movies)
'कंगुवा'
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सुर्या की मचअवेटेड फिल्म 'कंगुवा' का नाम भी लिस्ट में शुमार है, क्योंकि फिल्म को लेकर बज तो काफी था। मगर थियेटर में फिल्म बुरी तरह से पिट गई और सुपरस्टार्स से सजी इस फिल्म को लोगों ने सिरे से नकार दिया। न तो फिल्म की कहानी लोगों के समझ आई और न ही VFX का कमाल नजर आया। 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म इंडिया में अभी तक 100 करोड़ कमाने में असफल है।
'देवारा-पार्ट 1'
'कंगुवा' की तरह ही 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा-पार्ट 1' का जोर-शोर से प्रमोशन किया गया था। सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स को फिल्म का हिस्सा बनाया गया। मगर 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह मूवी 292.03 करोड़ में ही सिमटकर रह गई।
'जिगरा'
आलिया भट्ट ने साल 2024 में फिल्म 'जिगरा' से थियेटर का रुख किया था, इसमें उनके साथ वेदांत रेना भी अहम रोल में दिखे थे। भाई-बहन के प्यार की यह कहानी एक्शन और इमोशन से भरी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप ही बनकर रह गई। इस फिल्म ने करीबन 31.98 करोड़ का कलेक्शन किया था,जबकि इसे 80 करोड़ में बनाया गया था।
'इंडियन 2'
बॉलीवुड से लेकर साउथ में अपने नाम का डंका बजाने वाले एक्टर कमल हासन ने 26 साल बाद अपनी फिल्म का सीक्वल से बॉक्स ऑफिस को हिलाने का सपना देखा था। मगर जब उनकी फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज हुई। तो उसे देखने के बाद दर्शकों को दिमाग ये सोचकर हिल गया था कि उन्होंने इस फिल्म को आखिर साइन कैसे किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 81.32 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को मेकर्स ने पूरे 250 करोड़ रुपये लगाकर बनाया था, जिस वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
'खेल खेल में'
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'खेल खेल में' से साल 2024 में थियेटर में दस्तक दी। इस फिल्म में कई स्टार्स थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने महज 39.29 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीबन 100 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: Aaradhya के लिए ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन फिर आए साथ! वीडियो से मिला हिंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.