TrendingWomen's Day 2025Khatron ke khiladi 15

---Advertisement---

IIFA 2025 में 5 सेलेब्स के अतरंगी लुक देख घूमा लोगों को दिमाग, फैशन सेंस नहीं आया रास

IIFA Awards 2025 Worst dressed: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में करीना कपूर, शाहिद कपूर, कृति सेनन ने अपने लुक्स से हर किसी का दिल जीता। मगर इस नाइट में कुछ सेलेब्स का स्टाइल बिल्कुल फीका नजर आया।

IIFA 2025
IIFA Awards 2025 Worst dressed: बॉलीवुड सेलेब्स को पूरे साल आईफा अवॉर्ड का इंतजार रहता है। आईफा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में गिना जाता है, जहां फिल्म जगत के तमाम सितारे जमा होते हैं। हर कोई अपने अंदाज से यहां सबके नजरें चुराने के इरादे से कदम रखता है, लेकिन कोई अपने लुक से महफिल लुट लेता है, तो किसी का स्टाइल बिल्कुल आईफा की इस खास नाइट के लिए जचता नहीं है। आइए जानते हैं कि आईफा अवॉर्ड 2025 के 5 सबसे खराब लुक कौन से थे। यह भी पढ़ें: महज 25 लाख बजट, 48 गुना की कमाई, फिल्म से चमकी हीरो की किस्मत, आज गुमनाम है हीरोइन

निमृत कौर

अभिषेक बच्चन संग डेटिंग रूमर्स के चलते साल 2024 में सु्र्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर भी आईफा अवॉर्ड 2025 में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की साड़ी और रिवीलिंग ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज पहना था, मगर उनका यह लुक कुछ खास नहीं था। बल्कि इस कलर में निमृत का स्किन कलर भी काफी फीका लग रहा था।

संजीदा शेख

हीरामंडी सीरीज से फेम पाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी खूबसूरती के लिए जानी-जाती हैं, मगर आईफा में उनका लुक बिल्कुल फीका दिखा। व्हाइट ब्लेजर के साथ लॉन्ग व्हाइट नेट की स्कर्ट कैरी किया था, जो बिल्कुल ग्रीन कारपेट पर अच्छा नहीं लग रहा था।

करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर अपने स्टाइल के चलते अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं और इस बार भी आईफा में करण का फैशनसेंस किसी को इंप्रेस नहीं कर पाया। करण जौहर ने गोल्डन रंग का ब्लेजर और पेंट कैरी किया था, मगर उनकी पेंट एक ब्लाजो की तरफ दिख रही थीं और दुबले-पतले करण पर वो बिल्कुल जच नहीं रही थी।

नुसरत भरूचा

छोटी हाइट होने के बावजूद नुसरत भरूचा अपने स्टाइल से हर कोई इंप्रेस कर देती हैं, लेकिन इस बार नुसरत का लुक आईफा में बाकी स्टार्स के सामने फीका पड़ गया। नुसरत ने सफेद रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसके एक बो बना हुआ था। नुसरत ने इस गाउन के साथ बालों को बन बनाया हुआ था, जो उन पर जच नहीं रहा था।

नोरा फतेही

बॉलीवुड की आइटम गर्ल नोरा फतेही का लुक भी इस बार कुछ खास नहीं लगा, ब्लैक कलर के स्लिट गाउन पहने आईफा के ग्रीन कारपेट पर नोरा ने एंट्री ली। नोरा के काले गाउन पर सिल्वर सिल्हूट बने हुए थे। इसके साथ  नोरा ने डायमंड इयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किए थे, लेकिन उनकी ये आउटफिट लोगों को इंप्रेस करने में पीछे रह गई।   यह भी पढ़ें: Prime Video पर ट्रेंड हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, 1 ने तो 2 दिन में ही काटा गदर  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.