TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

8300 करोड़ के बजट में बना सबसे महंगा टीवी शो, बाहुबली-पठान से ज्यादा एक एपिसोड की कीमत

World most expensive TV show: बड़े-बड़े स्टार्स के साथ-साथ अब टीवी शोज और सीरीज को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसे टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके एक एपिसोड की कीमत हिंदी बेल्ट की फिल्में बाहुबली, पठान, फाइटर और एनिमल के पूरे बजट से ज्यादा है।

World most expensive TV show
World most expensive TV show: फिल्मों को दिलचस्प बनाने के लिए आजकल मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाते हैं और फिल्में ही नहीं अब तो टेलीविजन और सीरीज के भी बजट फिल्मों से कम नहीं हैं। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ-साथ अब टीवी शोज और सीरीज को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसे टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके एक एपिसोड की कीमत हिंदी बेल्ट की फिल्में बाहुबली, पठान, फाइटर और एनिमल के पूरे बजट से ज्यादा है।

सिटाडेल को भी छोड़ा पीछे

जी हां, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सिटाडेल का बजट 2400 करोड़ रुपये बताया गया था। सिटाडेल का बजट कई हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा था, मगर हम जिस टेलीविजन सीरियल की बात कर रहे हैं, उसके बजट के सामने यह कीमत भी कुछ नहीं है। दुनिया के सबसे महंगे टीवी शो का बजट कथित तौर पर 1 बिलियन डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपये है। यह भी पढ़ें: शूटिंग के बीच एक्ट्रेसेस को अचानक चूमने लगा डायरेक्टर, वीडियो लीक होने पर एक हीरोइन ने सुनाई आपबीती

दुनिया का सबसे महंगा टीवी शो

दुनिया का सबसे महंगा टेलीविजन शो (World most expensive TV show) का नाम 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' है, यह सीरियल साल 2022 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' को ही अब तक का सबसे महंगा टेलीविजन शो माना जाता है। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शो की प्रोडक्शन और मार्केटिंग लागत एक बिलियन डॉलर से ज्यादा है, जो करीबन 8300 करोड़ रुपये है।

एक एपिसोड की कीमत से कम हिट फिल्मों का बजट

दूसरी तरफ कोलाइडर ने शो के हर एपिसोड की कीमत करीबन 58 मिलियन डॉलर यानी 480 करोड़ रुपये है और प्रोडक्शन कॉस्ट 465 मिलियन डॉलर बताई गई थी। अगर देखा जाए तो इस हिसाब से इस टीवी सीरियल के एक एपिसोड की कीमत हिंदी फिल्मों बाहुबली 2 द कन्क्लूजन का 250 करोड़ रुपये, फाइटर भी 250 करोड़ रुपये और  पठान 250 करोड़ रुपये के कुल बजट से ज्यादा है। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया है और सबसे आगे निकल गई है। यह भी पढ़ें:कौन हैं सना मकबूल के होने वाले शौहर श्रीकांत बुरेड्डी? कब बजेगी विनर के घर शहनाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.