TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Prime Video पर क्या अब नहीं आएगा ‘मिर्जापुर 4’? या थियेटर में ही सिमट जाएगी कहानी!

Mirzapur Season 4: 'अब हम नहीं आप हमसे मिलने आएंगे..' साल 2026 में फिल्म मिर्जापुर थियेटर में दस्तक देगी। मगर इस खबर से जहां फैंस खुश हो रहे हैं, तो इसके साथ ही कुछ लोगों के दिमाग में यह भी चल रहा है कि क्या अब मिर्जापुर का सीजन 4 नहीं आएगा? 

Mirzapur 4
Mirzapur Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर इस बीच मेकर्स ने मिर्जापुर फिल्म का ऐलान कर दिया है और उसका टीजर तक आ चुका है। टीजर में कालीन भैया बोलते नजर आए थे, 'अब हम नहीं आप हमसे मिलने आएंगे..' साल 2026 में फिल्म मिर्जापुर थियेटर में दस्तक देगी। मगर इस खबर से जहां फैंस खुश हो रहे हैं, तो इसके साथ ही कुछ लोगों के दिमाग में यह भी चल रहा है कि क्या अब मिर्जापुर का सीजन 4 नहीं आएगा?

क्या थियेटर में ही सिमट जाएगी कहानी?

सीरीज के मेकर फरहान अख्तर ने मिर्जापुर पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म साल 2016 में रिलीज होगी। मूवी का टीजर वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें कालीन, गुड्डू  और मुन्ना भैया एक साथ नजर आए है। जहां तीसरे सीजन में मुन्ना भैया का किरदार नहीं देखने को मिला। मगर अब फिल्म के लिए तीनों फिर साथ आ गए हैं, लेकिन फिल्म के ऐलान के बाद सीरीज के फैंस के बीच ये सवाल उठने लगा है कि क्या मूवी के ऐलान के बाद अब मेकर्स सीरीज का अगला सीजन नहीं लाने वाले हैं? यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने पहना ऐसा टॉप, देखते रह गए लोग, बोले- 5 मिनट लगा…

क्या नहीं आएगा 'मिर्जापुर 4'? (Mirzapur Season 4)

मिर्जापुर पर फिल्म बन रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये सीक्वल, प्रीक्वल या फिर स्पिनऑफ में से क्या होने वाला है। मिर्जापुर की गद्दी की जंग अब काफी आगे बढ़ चुकी हैं और कई किरदारों की तो मौत भी सीरीज में दिखाई जा चुकी है। ऐसे में अब सवाल यही है कि फिल्म सीरीज के आगे की कहानी होगा या फिर पुरानी तीनों फिल्मों को जोड़कर एक 3 घंटे की फिल्म बनाई जाएगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है कि मिर्जापुर का सीजन 4 आएगा या नहीं?

'मिर्जापुर 4' पर बीना भाभी का अपडेट

मिर्जापुर सीजन 3 के एंड के बाद से ही दर्शक सीरीज के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से तो कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, मगर सीरीज के तीसरे सीजन के प्रमोशन के दौरान की सीरीज में कालीनभैया की वाइफ बीना त्रिपाठी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने इंटरव्यू के दौरान यह जरूर कहा था कि ‘मिर्जापुर’ सीजन 4 (Mirzapur Season 4) को देखने की एक्साइटमेंट फैंस की बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अच्छी चीज को बनने में समय लगता है। एक्ट्रेस की इस बात ये एक बात तो साफ है कि मेकर्स ने मिर्जापुर सीजन 4 की प्लानिंग तो कर रखी है, बस वो अब आएगा, इसे लेकर अभी नया अपडेट सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 7 कंटेस्टेंट पर मंडराया बेघर होने का खतरा! जानें नाम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.