Bigg Boss 18 का क्यों बदला समय? TRP या कुछ और है वजह
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 New Time: बिग बॉस 18 का समय में बदलाव किया गया है और अब शो की टाइमिंग को आगे बढ़ा दिया है। बिग बॉस 18 इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, आए दिन घर के अंदर कंटेस्टेंट्स कोई न कोई ड्रामा कर रहे हैं, जिसकी वजह से धीरे-धीरे दर्शकों का इंटरेस्ट भी बढ़ता जा रहा है। मगर इस बीच सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कलर्स ने यह फैसला क्यों लिया है। आइए बताते हैं कि इस फैसले की असली वजह क्या हो सकती है।
बिग बॉस 18 का नया समय (Bigg Boss 18 New Time)
बिग बॉस 18 में इस बार टाइम का तांडव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच अब चैनल वालों ने ही रिएलिटी शो की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। सिर्फ वीक डेज ही नहीं बल्कि वीकेंड का वार के समय भी बदलाव हुआ है और अब भाईजान यानी सलमान खान के दीदार के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 18 के समय में 16 दिसंबर से फेरबदल हो जाएगा। अब से शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे की वजह 10:30 बजे आएगा। वीकेंड पर शो 9 की बजाय 9:30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार
क्या TRP बढ़ाने के लिए लिया फैसला
बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बदलाव से दर्शक काफी नाराज हो गए हैं और वो सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का तो कहना है कि समय में बदलाव के बाद भी बिग बॉस 18 की टीआरपी में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। जी हां, बिग बॉस 18 टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहा है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शो के समय में बदलाव की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि चैनल ने समय इसलिए बदला हो। ताकि सीरियल्स के खत्म होने के बाद बिग बॉस 18 को देखने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
अश्लील कंटेंट तो नहीं है वजह
जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह फैसला टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया है, तो कुछ का कहना है कि बिग बॉस 18 में कुछ समय से एडल्ट कंटेट की संख्या बढ़ी है और इस वजह से भी शायद चैनल ने बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बड़ा फेरबदल किया हो।
टाइमिंग बदलने की खास वजह?
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 18 के समय को इसलिए बदला गया है क्योंकि 16 दिसंबर को ‘मंगल लक्ष्मी’ को एक घंटे तक टेलीकास्ट किया जाएगा। इस सीरियल के स्पेशल एपिसोड आएंगे और खास बात यह कि इस सीरियल ने टीआरपी टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा अब से ‘मेरा बलम थानेदार’भी रात 10 बजे टेलीकास्ट होने वाला है। हो सकता है कि वीकेंड पर कोई नया रिएलिटी शो आने वाला हो, इसलिए चैनल ने अभी से बिग बॉस 18 के समय में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: 7 तस्वीरें देती हैं Sonam Bajwa की हॉटनेस की गवाही
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.