Preity Zinta क्यों छुपाती हैं जुड़वा बच्चों का चेहरा? फैंस ने किया सवाल तो एक्ट्रेस ने वजह की रिवील
Preity Zinta: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की एक्टिंग और उनके लुक्स का तो हर कोई दीवाना है। वहीं अक्सर वो अपने लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। वहीं हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया। इस पर फैंस ने एक्ट्रेस से सवाल भी किए। वहीं एक्ट्रेस ने फैंस का जवाब देते हुए बताया कि आखिर क्यों वो अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं करती हैं?
यह भी पढ़ें: ‘काश मुझे…’ Taapsee Pannu ने Kirti Kulhari के Pink प्रमोशन में इग्नोर करने वाले बयान पर किया रिएक्ट
एक्ट्रेस ने शेयर की होली की फोटोज
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की। एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के कैंडिड पलों को फोटोज के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा बच्चों के फेस पर इमोजी लगाकर फोटोज पोस्ट की। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'इस साल होली बेहद खास थी क्योंकि हमें बच्चों के साथ जश्न मनाने का मौका मिला।'
क्यों नहीं दिखातीं चेहरा?
प्रीति की पोस्ट पर फैंस ने प्यार की बौछार की। वहीं कुछ फैंस ने बच्चों का फेस ना दिखाने के लिए भी एक्ट्रेस से सवाल किए। एक यूजर ने लिखा कि आपने जय और जिया के चेहरे क्यों छिपाए हैं? वहीं एक्ट्रेस ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं मेरे बच्चे नहीं। मैं चाहती हूं कि वो बड़े होने तक अपने बचपन का आनंद लें। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से उन्हें निजी जिंदगी में कोई परेशानी हो। वहीं फैंस ने भी एक्ट्रेस के इस फैसले का समर्थन किया।
एक्ट्रेस की बॉलीवुड में वापसी
बता दें प्रीति जल्द ही बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रही हैं। वो राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाहौर 1947' में काम कर रही हैं। इस फिल्म से प्रीति लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी। वहीं मूवी में प्रीति के साथ-साथ सनी देओल , शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में क्यों रोईं Tejasswi Prakash की मां? वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.