Priyanka Chopra Jonas: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग कर रही एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलने को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने अपने नाम के पीछे ‘जोनस’ सरनेम क्यों जोड़ा था। प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में ‘सिटाडेल 2’ के सेट से प्रियंका की तस्वीरें भी वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके नए लुक को खूब पसंद भी किया था।
परिवार की भावनाएं नाम से जुड़ीं
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में जोनस सरनेम को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये सरनेम परिवार की भावनाओं से जुड़ा है। प्रियंका ने कहा, ‘मेरे लिए दोनों परिवार मायने रखते हैं। इसलिए मैं किसी एक परिवार की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। साथ ही दोनों परिवार की विरासत को साथ लेकर चलना मेरा फर्ज है।’
यह भी पढ़ें: जब फिल्म के सेट पर रो पड़े थे ‘बाहुबली’, अनुष्का शेट्टी ने की थी ये हरकत; चौंक गए थे मेकर्स
न्यू सरनेम जोड़ने से पहचान नहीं होगी खत्म
एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपना पूरा नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस छपा देखकर इस टॉपिक पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि इस सरनेम को नाम के साथ जोड़ना उनका खुद का डिसीजन रहा है। किसी ने कभी उन्हें फोर्स नहीं किया। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ‘जोनस’ सरनेम एड करने से उनके पहचान प्रियंका चोपड़ा के रूप में कभी खत्म नहीं होगी। दोनों परिवार के सरनेम नाम के साथ जोड़ने ये वाकई एक खूबसूरत एहसास है।
‘सिटाडेल’ के स्पिन ऑफ इस साल होंगे रिलीज
एक्ट्रेस के फैंस को उनके ‘सिटाडेल’ के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। नादिया बनकर एक बार फिर वह अपने फैंस को एंटरटेन करने वाली हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार ये सीजन अगले साल तक रिलीज हो सकता है। वहीं इससे पहले सिटाडेल के दो स्पिन-ऑफ देखने को मिलेंगे। इनमें से एक है ‘सिटाडेल: डायना’ जो 10 अक्टूबर को रिलीज होगा। वहीं दूसरा स्पिन-ऑफ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जो 7 नवंबर को रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: पहले बने ‘डिटेक्टिव’, फिर ‘खूंखार माफिया डॉन’ बन मचाया कोहराम, केके मेनन का पूरा नाम जानते हैं आप?