TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने क्यों छुए मनोज बाजपेयी के पैर? अनुराग कश्यप ने किया खुलासा, अनिल कपूर से की तुलना

Why Anurag Kashyap Jaideep Ahlawat And Vijay Varma Touched Manoj Bajpayee Feet: फिल्म 'जुगनुमा' के प्रीमियर दौरान एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जब अनुराग कश्यप, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने मनोज बाजपेयी के पैर छुए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुराग कश्यप, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने छुए मनोज बाजपेयी के पैर (photo source- instagram)

Why Anurag Kashyap Jaideep Ahlawat And Vijay Varma Touched Manoj Bajpayee Feet: अनुराग कश्यप, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और यह चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में सभी मनोज के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं. यह वायरल वीडियो मुंबई में फिल्म 'जुगनुमा' के प्रीमियर के दौरान का है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में स्टेज पर जब विजय वर्मा मनोज को गले लगाते हैं, उसके बाद जयदीप अहलावत ने उनके पैर छूए. जिस पर मनोज हंस पड़े. इसके बाद अनुराग कश्यप और विजय वर्मा ने भी यही किया. विजय ने तो मनोज का एक पैर ही पकड़ रखा था, जबकि अनुराग ने झुककर अपना सिर लगभग उनके पैरों के पास लगा दिया. मनोज हंसते हुए खुद को उन सभी की पकड़ से बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.

क्यों छुए मनोज बाजपेयी के पैर?

अनुराग कश्यप ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ हुए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने मनोज बाजपेयी के पैर क्यों छुए थे. अनुराग बताते हैं कि वह, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और विनीत सिंह सभी लंबे समय के बाद अचानक एक साथ मिले और हंसते हुए मनोज के पैर छू लिए. अनुराग कहते हैं कि मनोज बस फिल्में करते जा रहे हैं और रुकते ही नहीं. हाल ही में 'इंस्पेक्टर जेंड़े' रिलीज हुई, उसके बाद 'जुगनुमा' भी आई.अनुराग कहते हैं कि मनोज उम्र में उनसे बड़े हैं, लेकिन फिटनेस में उनसे दस गुना बेहतर हैं. वह बिलकुल दूसरे अनिल कपूर हैं और यही वजह थी कि हम सभी ने उनके पैर छुए.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.