Who was Varinder Ghuman: बॉलीवुड और सोशल मीडिया वर्ल्ड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है. घुमन को बीती रात हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई. घुमन ने 41 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी वरिंदर घुमन के परिवार ने दी है. वरिंदर घुमन बॉडीबिल्डर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी था, जिसने सलमान खान के साथ काम किया है. चलिए आपको बताते हैं कि वरिंदर सिंह घुमन कौन थे और उनका अंतिम संस्कार कहां होगा?
वरिंदर घुमन की मौत
वरिंदर घुमन के मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि पहले उनके कंधे में बहुत ज्यादा तेज दर्द हो रहा था, जिसके इलाज के लिए उन्हें अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद वरिंदर के भतीजे अमनजोत सिंह घुमन ने जालंधर में मीडिया को बताया कि अस्पताल में घुमन को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 Box Office Collection Day 8: 500 करोड़ से कुछ कदम दूर है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, इन 3 मूवी से अभी पीछे
कौन थे वरिंदर घुमन?
जालंधर में रहने वाले वरिंदर घुमन मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले थे. लोगों के बीच वह शाकाहारी बॉडीबिल्डर के नाम से पहचाने जाते थे, उनका अपना एक जिम भी था. वो एक फेमस फिटनेस फ्रीक इंफ्लूएंसर थे, जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थे, जहां वे हर रोज अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करते थे. साल 2009 में वरिंदर घुमन ने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया कॉम्पिटिशन में दूसरे स्थान पर थे.
सलमान खान के साथ किया काम
वरिंदर घुमन फिटनेस इंफ्लूएंसर और बॉडीबिल्डर होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर भी थे. उन्होंने 2023 में आई फिल्म 'टाइगर-3' में सलमान खान के साथ काम किया है. इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' और 2019 में 'मरजावां' में भी काम किया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही वरिंदर घुमन ने 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने की इच्छा जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed का पूरा चेहरा हुआ लाल, आंखों के नीचे अजीब निशान; वीडियो देख फैंस भी परेशान
कब होगा अंतिम संस्कार?
वरिंदर घुमन के निधन के बाद से ही उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. खबरों की मानें तो वरिंदर का अंतिम संस्कार 10 अक्टूबर को यानी आज जालंधर में किया जाएगा.