TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन थे स्टैंडअप कॉमेडियन Robo Shankar? जिनका 46 साल की उम्र में हुआ निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

Who was Robo Shankar?: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और तमिल सिनेमा के एक्टर रोबो शंकर का निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई के GEM अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.

एक्टर रोबो शंकर का निधन

Who was Robo Shankar?: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और तमिल सिनेमा के एक्टर रोबो शंकर का निधन हो गया है. उन्होंने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने चेन्नई के GEM अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी देते हुए GEM अस्पताल के सीईओ डॉ. एस. अशोकन द्वारा एक लैटर स्टेटमेंट जारी किया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2025 को रोबो शंकर को काफी नाजुक हालत में अस्पताल लाया गया, यहां उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. इसके बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 18 सितंबर को रात के करीब 9 बजे उनका निधन हो गया.

फिल्म के सेट पर खून की उल्टी

न्यूज 18 तमिल के अनुसार, एक साल पहले रोबो शंकर को मंजकमला रोग (पीलिया) डिटेक्ट हुआ. इसकी वजह से उनका वजन काफी कम हो गया था और वे दुबले-पतले दिखने लगे थे. उन्होंने इसका इलाज करवाया और ठीक होकर फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. हाल ही में रोबो शंकर फिल्म 'गॉड्सजिला' की पूजा में शामिल हुए थे. मंगलवार को वे दुरईपक्कम के पास चल रही फिल्म की शूटिंग के लिए गए. यहां फिल्म के सेट पर ही रोबो शंकर को खून की उल्टी हुई और वे बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें GEM अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Lakshya Lalwani? कभी बने थे TV के ‘पोरस’, अब The Ba***ds Of Bollywood से बटोर रहे चर्चा

कौन थे रोबो शंकर?

रोबो शंकर एक्टर होने के साथ-साथ भारत के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. पहले उनका नाम सिर्फ शंकर था, गांवों के कार्यक्रम में रोबोट डांस करने के बाद उन्हें रोबो शंकर का नाम मिला. उन्होंने स्टार विजय के 'कलक्का पोवथु यारू?' शो से अपने स्टैंडअप कॉमेडियन करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें खूब पहचान मिली. इसके बाद वे स्टार विजय के कई शो में दिखाई दिए.

रोबो शंकर का फिल्मी करियर

इसके बाद साल 2011 में उन्होंने गोकुल की 'रौथिरम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म 'इधरकुथाने आसाइपट्टई बालाकुमारा' में काम किया, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. उन्होंने 'वायई मूडी पेसावुम' और 'मारी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.