TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन थें Raju Talikote, जिन्हें शूटिंग के बाद आया हार्ट अटैक, दुनिया को अलविदा कह गया एक्टर

Raju Talikote: फैमस कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर राजू तालिकोटे कौन थे?

कौन थें राजू तालिकोटे?

Raju Talikote: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां फैमस कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 62 की उम्र में ली. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. राजू तालिकोटे के निधन की खबर से पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. राजू तालिकोटे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, वहीं, सेट पर उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर राजू तालिकोटे कौन थे?

तीसरे हार्ट अटैक ने ली जान

एक्टर राजू तालिकोटे अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए उडुपी में थे. स्टार शाइन शेट्टी की फिल्म की शूटिंग के बाद अचानक राजू तालिकोटे की तबीयत खराब होने लगी. जानकारी के अनुसार, पहले उनके कंधे में दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद बिना किसी देरी के उन्हें उडुपी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार, राजू को पहले भी 2 बार दिल का दौरा पड़ चुका था, जिसके बाद तीसरे दिल के दौरे ने उनकी जान ले ली.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 12वें दिन भी की करोड़ों की कमाई, All Time Blockbuster कुछ कदम दूर रह गई फिल्म

कर ली थी 2 दिन की शूटिंग

राजू तालिकोटे के निधन से उनकी आने वाली फिल्म की टीम सदमे में है. इस फिल्म के लीड एक्टर शाइन शेट्टी ने कहा कि उन्हें ये यकीन नहीं हो पा रहा है कि राजू अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजू ने 2 दिन की शूटिंग कर ली थी. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वो हमारे बीच नहीं हैं.

कौन थें राजू तालिकोटे?

राजू तालिकोटे का जन्म विजयपुरा में हुआ था. वे एक्टर बनने से पहले एक कॉमेडियन थे. उनकी बेहतरीन कॉमेडी की वजह से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 2009 में आई फिल्म ‘मनसरे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘लाइफ इज दैट’, ‘टोपीवाला’, ‘राजधानी’, ‘मैना’ और ‘अलेमारी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.