Who was actor Pala Suresh?: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट और एक्टर पाला सुरेश का निधन हो गया है। पाला सुरेश पिछले काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका इलाज वह कोट्टायम मेडिकल कॉलेज से करवा रहे थे। बताया जा रहा है कि पाला सुरेश को रविवार के दिन उनके किराए के घर में बेहोश पाया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चलिए जानते हैं कि आखिर पाला सुरेश कौन थे?
नींद में आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार पाला सुरेश को केरल के एर्नाकुलम जिले के पिरावोम में उनके घर में बेहोशी की हालत में देखा गया। इसके बाद तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी बॉडी की जांच की गई, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट्स में पाया गया कि पाला सुरेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जब उनकी मृत्यु हुई उस वक्त वह नींद में थे। इसका मतलब उन्हें नींद में ही हार्ट अटैक आया था। पाला सुरेश पहले से ही दिल की बीमारी का इलाज करवा रहे थे।
यह भी पढ़ें: War 2 और Coolie की कमाई 6वें दिन की रात कितनी बढ़ी, जानें Day 6 का कलेक्शन
कौन थे पाला सुरेश?
पाला सुरेश केरल के मिमिक्री इंडस्ट्री के एक सीनियर आर्टिस्ट थे। मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने 30 साल से अधिक समय तक स्टेज शो किए। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की मिमिक्री ने उन्हें केरल के घर-घर में मशहूर बना दिया था। अगर नजर घुमाकर देखें तो उनका मनोरंजन जगत में योगदान मिमिक्री से कहीं आगे तक फैला हुआ था। उन्होंने हिट फिल्मों, धारावाहिकों और टेलीविजन कॉमेडी शो में काम किया है। साल 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी' में उनके काम की काफी तारीफ की गई थी। पाला सुरेश अपने पीछे पत्नी दीपा और उनके दो बच्चे, देवानंद और देवकृष्ण को रोता हुआ छोड़ गए हैं।