TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Achyut Potdar Death: 3 Idiots फेम एक्टर अच्युत पोतदार कौन थे? जिन्होंने एक्टिंग को दिए 45 साल

Who was '3 Idiots' fame actor Achyut Potdar?: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में 91 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। चलिए जानते हैं कि आखिर अच्युत पोतदार कौन थे?

Who was '3 Idiots' fame actor Achyut Potdar? बॉलीवुड के गलियारे से एक बुरी खबर सामने आई है। ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' के फेमस मेकेनिकल प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले एक्टर अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। उन्होंने 18 अगस्त, 2025 को 91 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उनके निधन की जानकारी 'स्टार प्रवाह' ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। अपने एक '3 इडियट्स' से फेमस हुए अच्युत पोतदार ने भारतीय सिनेमा को अपनी जिंदगी के 45 साल दिए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर अच्युत पोतदार कौन थे।

कौन थे अच्युत पोतदार?

अच्युत पोतदार का जन्म 22 अगस्त 1934 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। वह एक मराठी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका बचपन मध्य प्रदेश के इंदौर में बीता है। साल 1961 में उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल तक काम किया है। उन्होंने अपने इस लंबे करियर में 125 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा, उन्होंने 95 धारावाहिकों, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया है, जिनमें हिंदी और मराठी में दोनों ही फिल्में और टीवी शो शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Achyut Potdar Death: बर्थडे से 3 दिन पहले दबंग 2 एक्टर का निधन, आर्मी के बाद ज्वाइन की थी इंडस्ट्री

भारतीय सेना में किया काम

अच्युत ने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले भारतीय सशस्त्र बलों और इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया था। अच्युत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 45 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'आक्रोश', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'दबंग 2', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'अर्ध सत्य', 'परिंदा', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दिलवाले', 'ये दिल्लगी', 'रंगीला', 'मृत्युदंड', 'यशवंत', 'इश्क', 'वास्तव', 'आ अब लौट चलें', 'हम साथ साथ हैं', 'तेजाब', और 'परिणीता' जैसी फिल्में शामिल हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.