Salman Khan Life Guard: 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या कर दी गई जिसमें लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का हाथ बताया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा कि बाबा की हत्या सलमान खान से दोस्ती के कारण हुई है। अब ऐसे में एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इस वजह से उनके प्रोजेक्ट भी कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में भी सलमान खान नजर नहीं आने वाले हैं। इसी बीच एक्टर का एक पुरानी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक्टर ने बताया है कि उनकी जान की रक्षा कौन कर रहा है? आइए आप भी जान लीजिए…
कौन कर रहा सलमान खान की जान की रक्षा
सलमान खान के बारे में तो सभी जानते हैं कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर को एक बार नहीं बल्कि कई बार धमकी दी है। इस वजह से उनकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए Y पल्स, सिक्योरिटी भी दी गई है। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी रक्षा कौन कर रहा है। आप के माइंड में भी चल रहा होगा कि आखिर कौन है वो? हम आपको बता दें कि वो और कोई नहीं बल्कि सलमान खान के हाथ में पहना हुआ ब्रेसलेट है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्रोई से की खास अपील, बोलीं- आपका ही फायदा…
क्या है उस ब्रेसलेट का महत्व
आपने हमेशा देखा होगा कि सलमान खान अपने हाथ में एक नीला रंग का ब्रेसलेट पहनकर रखते हैं। अब तो ये ब्रेसलेट उनकी पहचान ही बन गया है। भाईजान से एक इंटरव्यू में किसी ने पूछा था कि आपने हाथ में जो ब्रेसलेट पहना हुआ है उसका क्या मतलब है। तो सलमान खान ने बताया कि ये नीला फिरोजा है जो सौभाग्य का प्रतीक होता है। ये एक पत्थर होता है जो सौभाग्य लाता है और परेशानियों को दूर करता है।
यह भी पढ़ें: खलनायक क्यों बनना चाहते हैं ‘किंग’? पॉडकास्ट में रिवील किए फ्यूचर प्लान
पिता ने गिफ्ट किया था वो ब्रेसलेट
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने ब्रेसलेट के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरे पापा हमेशा ऐसा ब्रेसलेट पहनते थे और जब मैं बड़ा हो रहा था, तो यह उनके हाथ में अच्छा लगता था। मैं उनके इस ब्रेसलेट से काफी खेलता था। जब मैं बड़ा हुआ और काम करना शुरू किया को उन्होंने ऐसा ही ब्रेसलेट मुझे लाकर दिया।
बताया पत्थर का महत्व
सलमान खान ने उस नीले पत्थर का महत्व भी समझाया है। उन्होंने कहा कि ये दो जीवित पत्थर हैं। माना जाता है कि ये एक ग्रीक है, और एक फिरोजा है। जो उनके हाथ में है वो फिरोजा है। जो इस पत्थर को धारण करता है उसके आसपास कोई नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है। कहा जाता है कि अगर कभी कोई नकारात्मक एनर्जी उनके पास आती है तो ये पत्थर टूट जाता है। एक्टर ने बताया कि उनके पास 6 बार नेगेटिव एनर्जी आ चुकी है और 6 बार उनका पत्थर टूट चुका है।
यह भी पढ़ें: आर्मी मैन की बेटी, ‘दो बदन’ से स्टार होने का ‘एहसास’, दिखाया ‘अंदाज’ तो सबको पसंद आई ‘हाथ की सफाई